1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में टोल टैक्स न देने वाले को उम्रकैद

१४ जनवरी २०११

चीन में एक एक किसान के चुंगी नाके पर टोल टैक्स अदा न करने पर अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सवा पांच लाख डॉलर से ज्यादा का रोड टोल चीनी किसान ने नहीं चुकाया.

https://p.dw.com/p/zxWp
तस्वीर: AP

शी कियानफेंग चीन के हेनान प्रांत में एक स्वतंत्र ट्रक चालक है. उसने अपने ट्रक पर चीनी सेना की झूठी नंबर प्लेट लगाई और आठ महीने तक सेना के नाम पर बिना टोल टैक्स चुकाए गाड़ी चलाई. इससे सरकारी राजस्व को पांच लाख डॉलर का चूना लगाया.

पांच लाख डॉलर से ज्यादा का रोड टोल नहीं देने पर इतनी कड़ी सजा देने की चीन में निंदा हो रही है. खासकर चीनी ब्लॉग्स और ऑनलाइन फोरम में इसकी कड़ी आलोचना की जा रही है. सिर्फ सजा की ही आलोचना नहीं है बल्कि इस बात की भी है कि चीन में रोड टोल बहुत ज्यादा है और शी की आय उसे चुकाने के लिए बहुत ही कम पड़ती. चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली ने लिखा है कि शी ने मई 2008 से जनवरी 2009 के बीच करीब 2,300 बार टोल नहीं चुकाया.

पिंगडिंगशन शहर की अदालत ने शी के मामले में फैसला दिया. अपने बयान में अदालत ने कहा कि इस मामले में मीडिया का ध्यान खींचा और इस पर गंभीर बहस शुरू हो गई.

अदालत की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया कि अधिकारियों ने शी से पूछताछ की और उसे नए सबूत मिले हैं जो केस का नतीजा बदल सकते हैं और इसलिए इस मामले की फिर से सुनवाई की जाएगी. इस फैसले का स्वागत किया गया है. कई लोगों ने इंटरनेट पर टिप्पणी दी है कि सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी के भ्रष्टाचार के मामलों में और अधिकारियों को पद का दुरुपयोग किए जाने पर बहुत ही कम सजा दी जाने की रिपोर्टों के बीच शी को इतनी कड़ी सजा दी जाना हास्यास्पद है.

यह मामला एक और संकेत देता है और वह है कि चीन में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या और ताकत बढ़ रही है. वहां दुनिया के सबसे ज्यादा 45 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और रोजमर्रा के मुद्दों को लेकर वह मुखर भी हो रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी