1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेचेन विद्रोही नेता ने ली बम हमले की जिम्मेदारी

८ फ़रवरी २०११

पिछले महीने मॉस्को के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी चेचेन विद्रोही नेता ने ली है. विद्रोहियों से जुड़ी एक वेबसाइट पर बयान जारी कर बम हमले के पीछे अपना हाथ होने का दावा किया.

https://p.dw.com/p/10CcN
तस्वीर: AP

कावकाज सेंटर की वेबसाइट ने कहा है कि उसे सोमवार की शाम एक वीडियो टेप मिला है जिसमें चेचेन विद्रोही नेता डोकू उमारोव ने मॉस्को एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. इस वीडियो में उमारोव ने कहा है कि उसी ने 24 जनवरी को दोमोदेवो एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले के आदेश दिये थे जिसमें 36 लोगों की जान गई. कावकाज सेंटर इन चेचेन विद्रोहियों से जुड़ा है और उनके बारे में जानकारियां देता है.

Russland Trauertag Flughafen Attentat Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

रूसी जांच अधिकारियों का कहना है कि आत्मघाती हमलावर 20 साल का एक शख्स था जो काकेशस इलाके से आया था. चेचेन्या भी इसी इलाके में है. हालांकि इस लड़के का नाम और दूसरी जानकारियां जांचकर्ताओं ने लोगों को नहीं बताई.

मॉस्को में बम धमाका 24 जनवरी की शाम अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल पर हुआ. अपने परिचितों और रिश्तेदारों का इंतजार कर रहे लोगों के बीच खड़े एक शख्स ने खुद को उड़ा लिया. इस हमले में 36 लोगों की मौत हुई जबकि सौ से ज्यादा लोग घायल हुए.

Bombenanschlag Flughafen Moskau Blumen Kondulenz
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चेचेन विद्रोही नेता उमारोव ने इससे पहले शनिवार को भी एक वीडियो संदेश जारी कर रूसी सरकार को धमकी दी थी कि वो मास्को में हमले करेगा. विद्रोहियों की वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया गया जिसमें तारीख नहीं थी. हालांकि तब उमारोव ने 24 जनवरी के हुए हमले के बारे में कुछ नहीं कहा था. संदेश में उमारोव ने कहा था कि उसके पीछे खड़ा शख्स एक खास मिशन पर भेजा जा रहा है जो रूसी लोगों को जगाएगा. अगर ये काफी नहीं हुआ तो इस साल में और हमले किए जाएंगे. विद्रोही नेता का कहना था कि जरूरत पड़ने पर वो 50-60 आत्मघाती हमलावरों को बुला सकता है. ये विद्रोही रूस से काकेशस इलाके को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. वीडियो के साथ लिखे संदेश में वेबसाइट ने कहा था कि इस वीडियो के बारे में ये नहीं पता कि इसे कब शूट किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी