1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेचेन्या में आतंकवाद के ख़िलाफ़ अभियान समाप्त

१७ अप्रैल २००९

रूस ने चेचन्या में एक दशक से चल रहे अपने आतंकवाद विरोधी अभियान को समाप्त कर दिया है. रूस करीब एक दशक से चेचेन्या में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा था. रूस पर चेचेन्या में मानवाधिकार हनन के आरोप लगते रहे हैं.

https://p.dw.com/p/HYRk
चेचन राजधानी ग्रोसनी में प्रदर्शनतस्वीर: RIA Novosti

रूस की आतंकवाद विरोधी कमिटी ने कहा, "हमारा ये कदम चेचेन्या में आए बदलाव को देख कर लिया गया है, हम आशा करते हैं की इस कदम से चेचेन्या में हालत और भी सुधरेंगे". रूस ने चेचेन्या में पिछले दशक में 2 युद्ध लड़े हैं.
मॉस्को का कहना है की चेचेन्या में हालात काफ़ी सुधर गये हैं. मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं का कहना है की चेचेन्या के नये राष्ट्रपति रूस की सरकार के साथ हैं और उनके लड़ाकों ने बड़े स्तर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है.
चेचेन राष्ट्रपति रामजान कादिरोव का कहना है, " चेचेन गणराज्य अब एक शांतिपूर्ण और विकासशील देश है और यहाँ चल रहे आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम को ख़त्म करने से इस देश का आर्थिक विकास अच्छे तरीके से हो पाएगा"
कादिरोव जो की ३२ वर्ष के हैं पिछले दो सालों से चेचेन्या के राष्ट्रपति हैं. वे काफ़ी समय से रूस की सरकार पर आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम को वापस लेने के लिए ज़ोर डाल रहे थे.
कादिरोव रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के समर्थक रहे हैं. पुतिन 1999 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. उनके राष्ट्रपति बनने के चंद महीनों पहले ही बोरिस येल्तसिन ने चेचेन्या में रूस का आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम चालू किया था.
रिपोर्ट - पी चौधरी
संपादन - सचिन गौड़

Demonstration in Brüssel gegen Tschetschenien Krieg
रूसी आतंक विरोधी अभियान के ख़िलाफ़ ब्रसेल्स में प्रदर्शनतस्वीर: AP