चैंपियंस लीग में पिटे चैंपियन
२५ अक्टूबर २०१२अपने मैदान पर खेल रहे डॉर्टमुंड ने शुरुआत जरा धीमी की. शुरू के 20 मिनट तक डॉर्टमुंड अपने गोलपोस्ट की रक्षा करने में ही लगा रहा. दोनों टीमें एक-चार-तीन-दो-एक के फॉर्मूले से खेल रही थीं. मैच में उत्साह 36वें मिनट में आया. रियाल मैड्रिड के गोलपोस्ट की रक्षा कर रहे पुर्तगाल के पेपे ने गलती से गेंद डॉर्टमुंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को बढ़ा दी. तेज रफ्तार लेवांडोव्स्की ने ऐसा बेहरीन शॉट मारा कि दुनिया का नंबर वन गोलकीपर की चकरा गया. रियाल के कप्तान और गोलकीपर इकर कासियास को लेवांडोव्स्की के गोल की सिर्फ हवा लगी.
डॉर्टमुंड के 1-0 से आगे होते ही स्टेडियम शोर से गूंज उठा. हर तरफ डॉर्टमुंड का पीला रंग दिखाई पड़ने लगा लेकिन यह माहौल सिर्फ दो मिनट चला. 38वें मिनट में मेसुत ओएजिल ने मिड फील्ड से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शानदार पास दिया. गेंद के टप्पा खाने तक रोनाल्डो डॉर्टमुंड की डी के पास पहुंच गए. उनके सामने सिर्फ डॉर्टमुंड के गोलकीपर रोमान वाइडेफेलर थे. गोली ने आगे आकर गेंद को लपकने की कोशिश जरूर की, लेकिन रोनाल्डो ने गेंद को रोमान के सिर के ऊपर उछाल दिया. गेंद आराम से गोल पोस्ट में गई और डॉर्टमुंड के खिलाड़ी लाचारगी से देखने के अलावा कुछ न कर सके.
गोल ठोंकने के साथ ही दुनिया के सबसे मंहगे खिलाड़ी रोनाल्डो ने दर्शकदीर्घा की तरफ हाथ से इशारा किया. वे इशारों इशारों में डॉर्टमुंड के प्रशंसकों से कह रहे थे कि 'हल्ला गुल्ला बहुत हुआ अब जरा शांत हो जाओ.'
हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं. हाफ टाइम के बाद डॉर्टमुंड ने ज्यादा आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया. डॉर्टमुंड के खिलाड़ी गेंद बना बनाकर रियाल मैड्रिड के गोलपोस्ट तक ले जाने लगे. 64वें मिनट में तीर सही निशाने पर लगा. जर्मनी के लिए खेलने वाले डॉर्टमुंड के डिफेंडर मार्सेल श्मेल्सर भी रियाल मैड्रिड के गोलपोस्ट तक पहुंच गए. उन्होंने करारा शॉट मारा और खिलाड़ियों की भीड़ में कासियास गच्चा खा गए. 2-1 से पिछड़ने के बाद स्टार खिलाड़ियों से भरी रियाल ने वापसी की बहुत कोशिश की. लेकिन डॉर्टमुंड ने रोनाल्डो और ओएजिल को घेर कर विपक्षी टीम की आधी रणनीति बेकार कर दी. मैच के दौरान 60 फीसदी समय गेंद रियाल के पास रही लेकिन डॉर्टमुंड की रक्षापंक्ति ने खुद पर इसका घातक असर नहीं पड़ने दिया. रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर सामी केदीरा के चोटिल होने से भी नुकसान हुआ. केदीरा पूरा मैच न खेल सके.
बीते हफ्ते घरेलू लीग में शाल्के के हाथ हारने के बाद डॉर्टमुंड के लिए यह जीत मनोबल बढ़ाने वाली है. टीम के प्रदर्शन से प्रसन्न कोच युर्गेन क्लोप ने कहा, "यह शानदार अनुभूति है, यह सनसनीखेज शाम थी. ऐसा कुछ तो आप सपने में ही देख सकते हैं."
जीत के साथ ही चैंपियंस लीग के अपने ग्रुप में डॉर्टमुंड पहले स्थान पर पहुंच गया है. रियाल मैड्रिड अब दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि दोनों टीमों को अभी एक मैच और खेलना है.
रियाल मैड्रिड का अगला मैच मैनचेस्टर सिटी से है. रियाल के कोच होसे माउरिन्यो जीत से बहुत मायूस नहीं हैं. माउरिन्यो के मुताबिक उनकी टीम आसानी से चैंपियंस लीग के अगले दौर में पहुंचेगी. हालांकि उन्होंने चैंपियंस लीग के ग्रुपों की आलोचना जरूर की. रियाल ग्रुप डी में है. उसके साथ बुंडेसलीगा चैंपियन डॉर्टमुंड और इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी और डच लीग विजेता आयाक्स एम्सटर्डम हैं. माउरिन्यो ने कहा, "यह ग्रुप बहुत कठिन है. यह किसी चुटकुले की तरह है."
बुधवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में भी बड़ी टीमों को हैरानी का सामना करना पड़ा. जर्मन क्लब शाल्के ने 2011 के चैंपियंस लीग की विजेता आर्सेनल को दो गोल से हरा दिया. वहीं मैनचेस्टर सिटी को अयाक्स एम्सटर्डम ने 3-1 से रौंद दिया. ग्रुप सी मलागा ने एसी मिलान को 1-0 से हराया.
ओएसजे/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)