1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चॉकलेट के चाहने वालों की ऑनलाइन कम्युनिटी

२२ सितम्बर २०१०

इंटरनेट की इस फटाफट कल्चर वाली दुनिया में समान आदतों और विचार वालों के ऑनलाइन गुटबाजी का चलन खासा जोर पकड़ रहा है. फेसबुक और ऑर्कुट जैसे जानेमाने नामों के बीच अब चॉकलेट के चाहने वालों की पहली कम्युनिटी भी बन गई है.

https://p.dw.com/p/PJ3C
तस्वीर: AP

पूरी तरह से चॉकलेट के लिए समर्पित यह कम्युनिटी स्विट्जरलैंड में पिछले सप्ताह बनाई गई. इस पर चॉकलेट के चहेते लोग अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकते हैं. लेकिन विचारों और अनुभवों के आदान प्रदान को सिर्फ चॉकलेट के इर्दगिर्द ही रखना होगा.

स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख के पास एक छोटे से कस्बे पेफिकन से शुरू किए गए इस नेटवर्क का हिस्सा बनने के लिए "माईस्विसचॉकलेट डॉट कॉम" पर रजिस्टर करना होगा. इसके साथ ही चॉकलेट के प्रति अपने लगाव को एक दूसरे के साथ न सिर्फ साझा किया जा सकेगा बल्कि दुनिया भर के चॉकलेट प्रेमियों के भी संपर्क में रहकर उनके अनुभव से रूबरू हो सकेंगे.

Flash-Galerie Schokolade
तस्वीर: AP

इसकी एक और खासियत यह है कि चॉकलेट की मिठास को संतुलित रखने के लिए अपनाई जाने वाली स्विट्जरलैंड की विशेष पद्धति से भी आप परिचित हो सकेगे.

कम्युनिटी के संस्थापक स्वेन बिचलर ने बताया कि वैसे तो यह साइट चॉकलेट के दीवानों के लिए है लेकिन इस पर दुनिया भर से वे लोग भी आ सकते हैं जो इस दीवानगी की गिरफ्त में आना चाहते हैं. साइट पर कम्युनिटी को क्लब कहा गया है. बिचलर बताते हैं कि क्लब की ओर अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए साइट पर रजिस्ट्रेशन कराते ही 5 स्विस फ्रेंक की चॉकलेट मुफ्त में देने का ऑफर भी किया गया है.

Flash-Galerie Süßwarenmesse Köln ISM 2010 Flüssige Schokolade
तस्वीर: DW / Pablo Kummetz

इसके बाद क्लब में दोस्तों की संख्या के बढ़ने के अनुपात में ही चॉकलेट अकांउट में इजाफा होता जाएगा. मतलब इस बढ़ोतरी के साथ ही चॉकलेट खाने के अवसरों में इजाफा होता जाएगा. इंटरनेट की भाषा में इसे चॉकलेट प्वांइट में इजाफा होना कहा गया है.

Flash-Galerie Schokolade
तस्वीर: AP

बिचलर की दलील है कि तरह तरह की चॉकलेट बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर स्विट्जरलैंड में इस कम्युनिटी के बनने से बाहरी देशों के लोग इसका हिस्सा बनने के लिए आकर्षित होंगे. स्विट्जरलैंड में 18वीं शताब्दी से ही चॉकलेट उद्योग अपने चरम पर पंहुच गया था.

रिपोर्टः रॉयटर/निर्मल

संपादनः एस गौड़