चोटिल सहवाग आईपीएल से बाहर
९ मई २०११सहवाग की गैरमौजूदगी के चलते आईपीएल के बाकी तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेम्स होप्स को दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है. डेल्ही डेयरडेविल्स के सीईओ अमृत माथुर ने बताया कि सहवाग सर्जरी के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं. इसीलिए टीम की कमान होप्स को सौंपी गई हैं. उन्होंने बताया, "हमें सहवाग की कमी खलेगी. लेकिन उनका ऑपरेशन होना है, इसीलिए वह आगे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे."
डेल्ही डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पीबी वांची ने कहा कि बीसीसीआई के साथ सहवाग की बातचीत के बाद आपसी सहमति से निर्णय लिया गया और उन्हें जल्द से जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई. वांची के मुताबिक, "उन्हें समस्या है. पिछले मैच में भी वह जूझते दिखाई दिए. बीसीसीआई उनके ऑपरेशन का प्रबंध कर रही है. वे तारीख का इंतजार कर रहे हैं. अगर उन्हें सर्जरी की जरूरत है तो हम बीच में नहीं आएंगे." टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज को ऑपरेशन के लिए लंदन जाना है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है.
सहवाग आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 424 रन हैं और सहवाग की गैरमौजूदगी दिल्ली के एक झटका है जो फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसके तीन मैच बाकी हैं.
भारतीय टीम एक टी 20, पांच वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 1 जून को वेस्ट इंडीज रवाना होगी. इस दौरे के लिए सहवाग का टीम इंडिया में होना मुश्किल दिखाई देता है. उन्हे इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम