चोटी की 20 संगीत हस्तियों में आशा भोंसले
७ अगस्त २०१०समाचार नेटवर्क सीएनएन ने भारतीय गायिका के बारे में कहा है, बॉलीवुड का चमकता सितारा, आशा भोंसले प्लेबैक गायिकी की महारानी हैं, उन्होंने 800 से अधिक फिल्मों के लिए 10 हज़ार से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. शुरू में वैम्प के रूप में टाइपकास्ट आशा भोंसले को उनकी विविधतापूर्ण विस्तार ने स्टारडम और छह दशकों से चल रहा करियर दिलाया.
76 वर्षीया आशा भोंसले ने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साए में प्लबैक गायन का करियर शुरू किया. उन्हें 1957 में दिलीप कुमार और वैजयंती माला की फिल्म नया दौर के गाने मांग के साथ तुम्हारा के ज़रिए लोकप्रियता मिली. संगीतकार पति राहुल देव बर्मन के साथ आशा भोंसले ने अपने जीवन के कुछ महानतम हिट गाने गाए हैं. ओ हसीना और पिया तू अब तो आ जा का संगीत राहुल देव बर्मन ने ही दिया था.
चोटी की संगीत हस्तियों की सूची सीएनएन के नए आर्ट व कल्चर शो आइकन ने संगीत पत्रिका सांगलाइन के साथ मिलकर तैयार की है. इस सूची में अरेथा फ़्रैंकलिन, जेम्स ब्राउन, बॉब मार्ले, सेलिया क्रूज, एल्विस प्रेसली, बॉब डिलन, मैडोना, अरब सुपर स्टार खालिद और सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के नाम हैं.
सीएनएन की वेबसाइट इन 20 हस्तियों में से चोटी के पांच लोगों का चुनाव करने के लिए एक ऑनलाइन जनमत संग्रह करा रही है. जनमत संग्रह के नतीजों की घोषणा 25 अगस्त को होगी. इस सूची में सबसे युवा नाम कोलम्बिया के स्टार गायक 37 वर्षीय खुआनेस का है.
रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा
संपादन: एस गौड़