1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"जगजीत सिंह की गजल की तरह सुलझाएं रिश्ते"

१८ जनवरी २०१२

भारत और पाकिस्तान के सांसदों के बीच तीसरे दौर की चर्चा में भाग लेने के लिए भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान का दौरा किया. दो दिन तक चली बातचीत में दोनों देशों के बीच बेहतर आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर चर्चा हुई.

https://p.dw.com/p/13lW3
तस्वीर: AP

भारत के पंद्रह सांसदों ने पाकिस्तान का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा और राज्यसभा से विभिन्न पार्टियों के सदस्य शामिल थे. भारत और पाकिस्तान के सांसदों ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया है. यह बैठक एक गैर सरकारी संगठन (पिलडाट) द्वारा आयोजित कराई गई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में दो दिनों की मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी सांसदों से तो बातचीत की ही, साथ ही इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से भी मुलाकात की.

हर मसले पर बातचीत

पाकिस्तानी सांसदों के साथ मुलाकात और बातचीत के बाद पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिंहा ने कहा कि दोनों ओर से इस बात पर सहमति जताई गई है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास तेज किए जाएं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक गैर सरकारी संगठन ने जो मंच दिया है उसके माध्यम से दोनों देशों के बीच संपर्क आगे बढ़ रहा है. यशवंत सिंहा ने कहा कि अब तक कश्मीर सहित हर मसले पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा, "हमने किसी भी मामले को नजरअंदाज नहीं किया है और हम सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन हमारा ध्यान अधिकतर आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर ही है और दोनों तरफ के सांसदों के बीच जो बात हुई है उससे हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हम और बेहतर रिश्ते कायम कर पाएंगे."

Shatrughan Sinha
तस्वीर: UNI

जनाब आहिस्ता आहिस्ता

प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारतीय अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कि वह इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं और हर बार उन्हें पहले से अधिक प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति और रहन सहन एक जैसा ही है. दोनों देश गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद का भी शिकार हैं. उन्होंने कहा कि मतभेदों के बावजूद दोनों देशों को जनता की बेहतरी के लिए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखना होगा. शत्रुघ्न सिंहा ने कहा, "दोनों पड़ोसी देश हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मजबूत होना पूरी दुनिया के लिए जरूरी होगा और हमारी कोशिश यही है कि हम इस दिशा में कुछ करें और बाकी जो मसले हैं उन्हें भी बातचीत के जरिए जगजीत सिंह की गजल की तरह आहिस्ता आहिस्ता सुलझाएं."

पाक राजनीति पर चुप्पी

भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल ऐसे समय में पाकिस्तान का दौरा कर रहा है जब देश की घरेलू राजनीतिक स्थिति काफी खराब है, लेकिन भारतीय सांसदों ने इसे पाकिस्तान का अंदरूनी मामला बताते हुए इस पर किसी तरह की टिप्पणी से परहेज किया.

भारत की ओर से प्रतिनिधिमंडल में मणि शंकर अय्यर, डेरेक ओ ब्राइन, डी राजा, यशवंत सिंहा, बैजंत जे पांडा, सैयद शाहनवाज हुसैन, शत्रुघ्न सिंहा और सुप्रिया सदानंद सुले पाकिस्तान पहुंचे. वहीं पाकिस्तान की ओर से संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष जन मोहम्मद जमाली, संसद के निचले सदन के उपाध्यक्ष फैसल करीम कुंडी और पाकिस्तान-इंडिया पार्लियामेंट्री फ्रेंडशिप ग्रुप के संयोजक कमर जमान काइरा ने बैठक में हिस्सा लिया. यह बातचीत का तीसरा दौर था. इस से पहले 2011 में सांसद दो दौर की बातचीत में हिस्सा ले चुके हैं. पहला दौर जनवरी में इस्लामाबाद में और दूसरा अगस्त में नई दिल्ली में हुआ. इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य संसदीय कूटनीति के नजरिये से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बढ़ावा देना है.

भारत और पाकिस्तान ने पिछले साल से एक बार फिर आपसी संबंधों में सुधार के लिए कदम उठाए हैं. 2008 में मुंबई में हुए हमलों के बाद इसे रोक दिया गया था.

रिपोर्ट: पीटीआई, शकूर रहीम/ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें