जज समलैंगिक, तभी मिली ऐसी शादियों को मंजूरी
२८ जून २०११कैलिफोर्निया में पिछले साल समलैंगिक शादियों पर लगी रोक को हटा लिया गया. 'प्रेपोजिशन ऐट' नाम से जाने जाने वाली इस रोक के हटने को एक ऐतिहासिक फैसले के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन फैसला देने वाले डिस्ट्रिक्ट जज वॉघ्न वॉल्कर ने इस साल रिटायर होने के बाद खुल कर अपने समलैंगिक संबंधों के बारे में चर्चा की.
फैसले के विरोधियों ने कहा है कि जज ने इसे अपना व्यक्तिगत मामला बनाते हुए फैसला लिया है इसलिए यह वैध नहीं हो सकता. विरोधियों ने फैसला वापस लेने की मांग की है. हालांकि अमेरिका के चीफ डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स वेयर ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा है कि फैसला वापस लेने से यह संदेश जाएगा कि समलैंगिक जज नागरिक अधिकारों के मामलों में फैसला लेने के योग्य नहीं हैं.
न्यूयॉर्क में धूम
समलैंगिक शादियों का विरोध कर रहे ProtectMarriage.com के वकीलों ने इसी सप्ताह जज वॉघ्न वॉल्कर के फैसले को चुनौती देते हुए अदालत में अर्जी दी है. हाल ही में न्यूयॉर्क में भी समलैंगिक शादियों को मंजूरी मिल गई. शुक्रवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रियू कुओमो द्वारा कानून पारित करने के बाद न्यूयॉर्क अमेरिका का छठा और सबसे अधिक आबादी वाला राज्य बन गया जहां समलैंगिक शादियों को मंजूरी मिल चुकी है.
25 जुलाई से न्यूयॉर्क में समलैंगिक शादियां हो सकेंगी. अमेरिका में शादी करने के लिए लाइसेंस लेना होता है. अमेरिकियों के साथ विदेशी भी 35 डॉलर दे कर यह लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे. अगले तीन सालों में वहां 66 हजार समलैंगिक लोगों के शादी करने की उम्मीद है. न्यूयॉर्क के पर्यटन विभाग ने लोगों को आकर्षित करने के लिए 'NYC I DO' नाम की एक नई मुहिम भी शुरू की है. इस अभियान से पर्यटन विभाग लाखों डॉलर के फायदे की उम्मीद कर रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: ए कुमार