जब अमेरिकी नेताओं के घर भेजे गए "बम"
अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन को भेजे गए संदिग्ध बम जब्त किए थे. एक संदिग्ध पार्सल मीडिया कंपनी सीएनएन के दफ्तर में भी मिला था.
हर जगह संदिग्ध बम
पुलिस अधिकारियों ने वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा में नेताओं को भेजे गए कई संदिग्ध पार्सल जब्त किए थे. एक संदिग्ध पार्सल सीएनएन के मैनहैटन कार्यालय को भी भेजा गया था. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना था कि जांचे गए सभी उपकरण पाइप बम जैसे लग रहे थे.
निशाने पर डेमोक्रेटिक नेता
जिन लोगों को ऐसे संदिग्ध पैकेट भेजे गए थे उनमें से अधिकतर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता थे. ऐसा ही एक पैकेट राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रही हिलेरी क्लिंटन को भी भेजा गया. पैकेट क्लिंटन के न्यूयॉर्क स्थित घर के बाहर से मिला. इस घर में वह अपने पति बिल क्लिंटन के साथ रहती हैं.
ओबामा को भी भेजा गया
पुलिस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के वॉशिंगटन स्थित घर के पते पर भेजे गए एक अन्य संदिग्ध पाइप बम को भी जब्त किया था. हालांकि इन सभी घटनाओं में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
सीएनएन को कराया गया था खाली
अमेरिकी मीडिया कंपनी सीएनएन के मैनहैटन स्थित दफ्तर को ऐसा ही एक संदिग्ध पार्सल मिलने के बाद खाली करा लिया गया था. पार्सल किए गए इस पैकेज को अमेरिका खुफिया एजेंसी के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनान के नाम पर भेजा गया था. ब्रेनान कभी-कभी इस दफ्तर में काम के सिलसिले में आते रहते थे.
आंतकवादियों का निशाना?
न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने भी कहा था कि उनके दफ्तर को संदिग्ध पार्सल भेजा गया, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे खारिज कर दिया. डेमोक्रेटिक नेता कुओमो ऐसे संदिग्ध पार्सल को "आतंकवाद" से जोड़ कर देख रहे थे. कुओमो ने कहा कि अगर ऐसे और भी पार्सल मिलते तब भी उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी.
किसने भेजा पार्सल?
फ्लोरिडा पुलिस भी डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की पूर्व चैयरमेन रही डेबी वासरमैन शुल्ज को भेजे गए एक संदिग्ध पार्सल की जांच की. सूत्रों के मुताबिक इस पार्सल को पूर्व अटरर्नी जनरल एरिक होल्डर को भेजा गया था, जिसमें शुल्ज को भेजने वाला बताया गया.
कैसे हुई शुरुआत?
ऐसे संदिग्ध पैकेट मिलने की शुरुआत हुई थी हंगरी मूल के अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के घर से. पुलिस को सोरोस के न्यूयॉर्क स्थित घर के बाहर से सबसे पहले संदिग्ध पाइप बम वाला पैकेट मिला, जिसके एक दिन बाद ही ऐसे पैकेट हाई-प्रोफाइल नेताओं के घर में बरामद हुए. (डार्को जांजेविक/एए )