1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जयसूर्या की श्रीलंका टीम से छुट्टी

१० जून २०१०

श्रीलंका ने दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या को एशिया कप में शामिल नहीं किया गया है. उन्हें टीम से निकाल दिया गया है, जबकि स्पिनर अजंता मेंडिस को भी श्रीलंकाई टीम में जगह नहीं मिल पाई है. फरवीज महरूफ की वापसी.

https://p.dw.com/p/NmgQ
जयसूर्या की छुट्टीतस्वीर: AP

लगभग 41 साल के जयसूर्या का बेहद खराब फॉर्म जारी है और वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 के छह मैचों में उन्होंने चार रन प्रति पारी से भी कम स्कोर किया है. कभी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर जयसूर्या मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा उम्र के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

जयसूर्या को जिम्बाब्वे में खेले गए तीन देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट में आराम दिया गया था. इस टूर्नामेंट को श्रीलंका ने ही जीता. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी जयसूर्या को टीम में नहीं रखा गया था. हाल ही में बाएं हाथ के बल्लेबाज राजनीति में शामिल हो गए हैं और अब श्रीलंकाई संसद के सदस्य हैं.

कभी पारी की विस्फोटक शुरुआत करने के लिए मशहूर सनत को पिछले साल ओपनिंग बल्लेबाज से हटा कर मध्य क्रम में डाल दिया गया था. हालांकि उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं हुआ.

जयसूर्या ने सचिन तेंदुलकर की ही तरह 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी और वह 444 वनडे और 110 टेस्ट खेल चुके हैं. सचिन और जयसूर्या दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं.

श्रीलंका में ही आयोजित होने वाले एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. यह मुकाबला 15 से 24 जून के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका ने तेजी से उभर रहे स्पिनर अंजता मेंडिस को भी टीम में नहीं रखा है. लेकिन तेज गेंदबाज फरवीज महरूफ की वापसी हो गई है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल