1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार मामला फिर खुला

१८ सितम्बर २०१२

पाकिस्तान की सरकार ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने का फैसला किया है. इस मामले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को भी अपने पद से हटना पड़ा था.

https://p.dw.com/p/16B1z
तस्वीर: Reuters

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने मांग की थी कि राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों से संपर्क किया जाए. लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्होंने न्याय मंत्री से बात की है और वह स्विट्जरलैंड की सरकार को संदेश भेजेंगे. इस संदेश में अपील की जाएगी कि 2007 को भेजे गए पाकिस्तानी सरकार के आदेश को वापस लिया जाए.

2007 में स्विस अधिकारियों को एक संदेश में कहा गया कि वे राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ कार्रवाई को रोकें.

परवेज अशरफ के बयान के बाद जरदारी पर जांच शुरू हो जाएगी. सूचना मंत्री कमर जमान कायरा ने कहा, "प्रधानमंत्री परवेज अशरफ ने अदालत से कहा है कि उन्होंने न्याय मंत्री को कार्रवाई शुरू करने के आदेश दे दिए हैं."

Pakistan Ministerpräsident Raja Pervez Ashraf in Islamabad Gericht
तस्वीर: Reuters

कायरा के मुताबिक अदालत ने इस बात को स्वीकार कर लिया है और 25 सितंबर तक अपने फैसले को स्थगित कर दिया है. इस दिन को पाकिस्तान सरकार स्विस अधिकारियों को भेजे जाने वाले संदेश का मसौदा पेश करेंगे.

जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले 1990 की दशक से हैं जब उनकी पत्नी बेनजीर भुट्टो प्रधानमंत्री थीं.

2007 में उस वक्त पाकिस्तान के प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने 2007 में भुट्टो के साथ एक राजनीतिक समझौते के बाद जरदारी के खिलाफ आरोपों को खत्म कर दिया था.

एमजी(एपी/डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी