1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन अर्थव्यवस्था की साख पर शंका

२४ जुलाई २०१२

रेटिंग एजेंसी मूडी ने जर्मनी की साख कमजोर करने की चेतावनी दी है. यूरोजोन के कर्ज संकट में सबसे जिम्मेदार सदस्य की भूमिका निभा रहा जर्मनी इस चेतावनी को तो खारिज कर रहा है पर खतरे के कुछ दूसरे संकेत भी हैं.

https://p.dw.com/p/15e1b
तस्वीर: AP

यूरोजोन का आर्थिक संकट मंगलवार को तब और गहरा गया जब रेटिंग एजेंसी मूडी ने जर्मनी की क्रेडिट रेटिंग को एएए से गिरा कर निगेटिव करने की बात कही है. माना जा रहा है कि यूरोजोन का संकट आर्थिक रूप से मजबूत और टिकाउ नजर आ रहे देशों की खाट खड़ी कर देगा. यूरोप की शीर्ष अर्थव्यवस्था और हर लिहाज से मजबूत जर्मनी की रेटिंग ऐसे वक्त में कम करने की बात की गई है जब एक तरफ कर्ज से डूबे ग्रीस की नाड़ी देखने ऑडिटर वहां पहुंचे हैं तो दूसरी तरफ स्पेन के वित्त विभाग से जुड़े अधिकारी बातचीत के लिए बर्लिन में हैं.

G20 Treffen Paris 2011 Wolfgang Schäuble
तस्वीर: AP

इस खबर ने स्पेन को मिलने वाले कर्ज की दर 7.5 से ऊपर कर दी है लेकिन यूरोपीय शेयरों में चीन से मिले आंकड़ों के बाद हल्का सा सुधार मूडी का मूड बिगाड़ रहा है. मूडी ने कहा है उसका फैसला, "यूरो के कर्ज संकट पर बढ़ती अनिश्चितता पर आधारित है...इस बात की संभावना बढ़ रही है कि ग्रीस यूरो के दायरे से बाहर निकल जाएगा." अगर ग्रीस 17 देश वाले यूरोजोन में बने रहने में कामयाब हो भी जाता है तो भी मूडी का कहना है कि स्पेन और इटली का दबाव रहेगा.

नीतियां बनाने वालों में इस खबर के बाद हड़कंप मचा है और वे इसे खारिज करने में जुटे हैं. यूरोजोन के वित्त मंत्रियों के प्रमुख जां क्लोद युंकर ने चेतावनी के तुरंत बाद यूरोजोन की स्थिरता के लिए "मजबूत प्रतिबद्धता" पर जोर दिया है. माना जा रहा है कि जर्मनी के बाद नीदरलैंड्स और लग्जेमबर्ग की बारी आ सकती है. युंकर ने बड़े भरोसे के साथ कहा कि मूडी का ताजा बयान, "यह साबित करता है कि यूरो के सदस्य देशों की रेटिंग बहुत मजबूत है जो मजबूत बुनियाद पर टिकी है. ये तीनों और यूरो के दूसरे सदस्य देशों की यह रेटिंग जारी रहेगी."

Commerzbank AG Deutschland Frankfurt
तस्वीर: AP

जर्मनी के वित्त मंत्रालय ने भी कुछ इसी अंदाज में आशंकाओं को खारिज किया. सोमवार को मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "यूरोजोन को आशंका है कि मूडी का बयान नया नहीं है. मूडी का विश्लेषण कम समय के जोखिम पर आधारित है जबकि लंबे समय की स्थिरताओं पर ध्यान नहीं दिया गया है. जर्मनी के अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है और सार्वजनिक खर्चों में कोई बदलाव नहीं होगा." वित्त मंत्रालय ने भरोसा दिया है कि "सुरक्षित स्वर्ग" के रुप में जर्मनी का दर्जा कायम रहेगा और यह देश, "यूरो क्षेत्र में स्थिरता लाने वाला" बना रहेगा.

हालांकि यूरोजोन के संकट में जर्मनी की मजबूती का एक संकेत थोड़ा सा कमजोर पड़ा है. कारोबार जगत का भरोसा दिखाने वाला एक सूचकांक खिसक कर तीन साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

इधर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, यूरोपीय सेंट्रल बैंक, और यूरोपीय संघ के ऑडिटर बेलआउट की अगली रकम पाने के लिए ग्रीस में किए जा रहे उपायों का जायजा लेने एथेंस पहुंचे हैं. जर्मन अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि वे सितंबर के शुरुआत में आने वाली इस रिपोर्ट का इंतजार करेंगे जिसके आधार पर यूरोजोन में ग्रीस का भविष्य तय होगा. इस बीच जर्मनी में ग्रीस को यूरोजोन से निकालने की मांग तेज होने लगी है.

इस बीच संकट दूर करने के कदमों पर भी तेजी से कार्रवाई शुरू हो गई है. स्पेन के वित्त मंत्री लुई डे गिंजोस जर्मन वित्त मंत्री के वोल्फगांग शौएब्ले के साथ बातचीत करने जा रहे हैं. बाचतीत बंद दरवाजों के पीछे होगी और उसके बाद कोई पत्रकार सम्मेलन भी नहीं होगा. स्पेनी वित्त मंत्री ने सोमवार को कहा कि फिलहाल किसी बेलआउट पैकेज की संभावना नहीं है कि क्योंकि पिछले हफ्ते ही स्पेन को 100 अरब यूरो का एक राहत पैकेज मिला है जो बैंकों की मदद के लिए इस्तेमाल होगा. वैसे स्पेन के संकट दूर होने के आसार कम ही दिख रहे हैं कि क्योंकि उसे तीन और छह महीने के कर्ज पर ज्यादा ऊंची दर से भुगतान करना पड़ा.

मूडी की चेतावनी का बाजार पर तो असर हुआ ही है लेकिन कुछ लोग इसे चांसलर मैर्केल की संकट से लड़ने की रणनीति से भी जोड़ कर देख रहे हैं. जानकारों का मानना है कि विपक्ष राहत के उपायों पर और ज्यादा मजबूती से अमल करने की मांग करेगा. इसके साथ ही मैर्केल को प्रमुख उपायों के लिए संसद में विपक्ष के सहयोग पर ज्यादा भरोसा करना पड़ेगा.

एनआर/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें