जर्मन क्लब डॉर्टमुंड का 10 करोड़ का खेल
२४ फ़रवरी २०१२इस वित्तीय वर्ष में हुई भारी आमदनी की वजह है टीम का बुंडेसलीगा के खेलों में शानदार प्रदर्शन. इसके अलावा पिछले साल जुलाई से लेकर दिसंबर तक की अवधि में टीम ने चैंपियंस लीग में भी बढ़िया खेल दिखाया. डॉर्टमुंड फुटबॉल क्लब ने कहा कि ब्याज और टैक्स भरने से पहले टीम ने एक करोड़ 56 लाख यूरो का मुनाफा किया है.
लेकिन क्लब ने पूरे वित्तीय साल के मुनाफे को अभी से आंकने से मना कर दिया है. इस साल टीम चैंपियंस लीग में हिस्सा नहीं ले रही है और हो सकता है कि 2012 की दूसरी छमाही में टीम को इतना मुनाफा न हो. लेकिन टीम जर्मन कप डीएफबी के सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है और इसका कुछ फायदा हो सकता है.
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी हांस योआखिम वात्सके ने पत्रकारों को बताया, "बोरुसिया ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल और अपनी आर्थिक स्थिति को लगातार बेहतर किया है. आज के आंकड़ों से पता लगता है कि मार्को रेउस के ट्रांसफर से हमें कोई नुकसान नहीं होगा." स्ट्राइकर मार्को रेउस बोरुसिया मोएन्शेनग्लाडबाख से डॉर्टमुंड आ रहे हैं और जिसके लिए क्लब ने एक करोड़ 70 लाख यूरो दिए हैं.
इस वक्त चल रहे बुंडेसलीगा खेलों में बोरुसिया डॉर्टमुंड सबसे ऊपर है. उसके बाद बोरुसिया मोएन्शेनग्लाडबाख दूसरे स्थान पर और जर्मन फुटबॉल का दिग्गज माना जाने वाला बायर्न म्यूनिख तीसरे स्थान पर है.
रिपोर्ट: एपी, डीपीए/एमजी
संपादन: महेश झा