जर्मन ग्रां प्री में अलोंसो की पोल पोजीशन
२१ जुलाई २०१२दो बार वर्ल्ड चैंपियन रहे अलोंसो ने अपनी फरारी बेहतरीन अनुमान के साथ दौड़ाई और यह साबित कर दिया कि इस साल का टाइटल जीतने के लिए दूसरे ड्राइवरों को अभी उन्हीं का पीछा करना होगा और उन्हें पीछे छोड़ना होगा.
स्पेन के अलोंसो अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के सेबाश्टियन फेटल और अपनी ही टीम के मार्क वेबर से सेकंड के चालीसवें हिस्से से आगे रहे. सेबास्टियन फेटल भी लगातार दो बार फॉर्मूला वन जीत चुके हैं, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है.
जर्मनी के हीरो और रिकॉर्ड संख्या में सात बार चैंपियन रहे मिषाएल शूमाखर अपने समर्पित प्रशंकों की भीड़ के सामने चौथे सबसे तेज ड्राइवर रहे. फोर्स इंडिया के लिए रेस में शामिल जर्मन ड्राइवर निको हल्केनबर्ग पांचवे स्थान पर आए.
विलियम्स टीम के वेनेज्वेला के पैस्टर माल्डोनाडो मैक्लारेन के जेंसन बटन और लुइस हैमिल्टन से आगे रहकर छठे स्थान पर आए. हैमिल्टन को सूखे मौसम का विशेषज्ञ माना जाता है. शुक्रवार को उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान अच्छी संभावना दिखाई लेकिन शनिवार को बरसात में उसे सफलता में नहीं बदल पाए.
बटन को यूं तो सिर्फ सातवां स्थान मिला लेकिन इस साल यह पहला मौका था जब उन्होंने अपनी ही टीम के हैमिल्टन को क्वालिफिकेशन के दौरान पीछे छोड़ा हो. ब्रिटेन के ही पॉल डी रेस्टा नवें स्थान पर रहे जबकि फिनलैंड के किमी राइकोनेन दसवें स्थान पर रहे.
एमजे/एनआर (एएफपी)