1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन टेनिस खिलाड़ियों ने किया निराश

Priya Esselborn२८ अगस्त २०१२

यूएस ओपन की ओपनिंग जर्मनी की महिला खिलाड़ियों के लिए निराशा लेकर आई. आंद्रेया पेटकोविच, सबीने लिजिकी और जूलिया गोएर्गेस पहले ही राउंड में बाहर हुईं.

https://p.dw.com/p/15xm9
तस्वीर: dapd

पेटकोविच चोट के कारण चार महीने के आराम के बाद वापस कोर्ट पर लौटी थीं और खेल में साफ दिख रहा था कि उन्हें अभ्यास की कमी खल रही है. साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वह स्विट्जरलैंड की रोमीना ओपरांडी से 2-6, 5-7 से हार गई.

24 साल की पेटकोविच के लिए यह साल चोटों भरा रहा है. उनसे ज्यादा उम्मीद भी नहीं लगाई जा रही थी, लेकिन लिजिकी और गोएर्गेस की हार अप्रत्याशित थी. वरीयता क्रम में 16 वें स्थान वाली लिजिकी रोमानिया की सोराना चिर्स्टेया से 6-4,2-6,6-2 से हारीं तो 18वें स्थान वाली गोएर्गेस चेक गणतंत्र की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा से 6-7, 1-6 से हारीं.

Tennis Wimbledon Sabine Lisicki Maria Sharapova
लिजिकीतस्वीर: AP

अपनी हार पर 23 वर्षीया गोएर्गेस ने कहा, "आखिरकार मैं बहुत खराब खेली. पानी की वजह से हुए ब्रेक ने मुझे नर्वस कर दिया, उसके बाद मैं फिर अपना खेल वापस नहीं पा सकी." न्यू यॉर्क में यूएस ओपन के पहले दिन लिजिकी और गोएर्गेस को अचानक होने वाली बरसात के कारण मैदान से भागकर भींगने से बचना पड़ा और तीन घंटे के ब्रेक के बाद ही वे फिर से खेल पाईं.

22 वर्षीया लिजिकी ने अपनी हार पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं बहुत निराश हूं, लेकिन मुझे पता है कि तैयारी के लिए मुझे हार्ड कोर्ट पर मैचों की कमी रही है." लिजिकी ने कहा कि पेट की मांशपेशियों में चोट के कारण वे ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर पाई, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि यह कोई बहाना नहीं है.

Julia Görges gegen Caroline Wozniacki in Stuttgart
गोएर्गेसतस्वीर: dapd

पिछली तीन मुलाकातों और तीन हारों की तरह इस बार भी लिजिकी के पास चिर्स्टेया के खेल का जवाब नहीं था. बर्लिन की लिजिकी ने असमान्य ढंग से बहुत सारी गलतियां भी की. उनकी खतरनाक सर्विस ने भी इस मैच में उनका साथ नहीं दिया. उनके आठवें डबल फॉल्ट के साथ मैच खत्म हुआ.

बारिश शुरू होने से ठीक पहले पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सैमंथा स्टोसर अपना मैच जीतने में कामयाब रही. उन्होंने क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच को 6-1,6-1 से हरा दिया.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)