1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन लीग में महंगा लेन देन

२५ अगस्त २०१२

यूरोप भले ही वित्तीय संकट का सामना कर रहा हो और जर्मनी में ग्रीस पर बवाल मचा हो, जर्मन फुटबॉल लीग के क्लब खर्च करने के मूड में हैं. 50वें सीजन से पहले 18 क्लबों ने नए खिलाड़ियों पर 18 करोड़ यूरो से ज्यादा खर्च किया.

https://p.dw.com/p/15vrY
तस्वीर: Christof Stache/AFP/GettyImages

सबसे ज्यादा बार जर्मनी के चैंपियन रहे बायर्न म्यूनिख के सब्र का बांध टूट गया है. दो साल से उन्हें टाइटल नहीं मिला है. लीग की स्वर्ण जयंती पर स्थिति बदलने के लिए बायर्न ने अंटी ढीली की है. नए खिलाड़ियों को खरीदने में उसने अब तक 3 करोड़ यूरो का भारी निवेश किया है, जो बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख के 3.1 करोड़ यूरो से थोड़ा कम है लेकिन एथलेटिक बिलबाओ के खावियर मार्टिनेज की खरीद के बाद यह आंकड़ा बदल सकता है. डिफेंसिव मिडफील्डर मार्टिनेज को 4 करोड़ यूरो की रिकॉर्ड फीस पर खरीदने की बात चल रही है. यह बुंडेसलीगा के इतिहास का सबसे महंगा ट्रांसफर होगा.

इस सौदे के अलावा भी बायर्न ने नए खिलाड़ियों के लिए पैसा निकालने में कोई कोताही नहीं की है. अब तक बायर्न की सबसे सनसनीखेज खरीद खेल निदेशक के पद के लिए पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मथियास जाम्मर की खरीद थी, जो अब तक जर्मन फुटबॉल महासंघ के स्पोर्ट डाइरेक्टर थे. उनके अलावा बायर्न ने वोल्फ्स्बुर्ग से स्ट्राइकर मारियो मांजूकिच को 1.3 करोड़ यूरो में, बाजेल से जार्दान शकीरी को 1.16 करोड़ यूरो में और डिफेंडर दांते को बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख से 47 लाख यूरो में खरीदा.

Bayern München Dante
47 लाख यूरो में दांतेतस्वीर: picture alliance/augenklick

ग्लाडबाख का जोश

कुल मिलाकर बुंडेसलीगा के क्लबों ने इस साल जितना धन खर्च किया है उतना पिछले पांच सालों में नहीं किया था. 18.6 करोड़ यूरो से ज्यादा. टॉप टीमों में अकेला शाल्के है, जिसने दर्शकों में लोकप्रिय राउल के जाने के बावजूद संयम दिखाया है. नए सीजन से पहले 12 खिलाड़ी क्लब छोड़ गए हैं लेकिन उसने सिर्फ छह नए खिलाड़ियों को खरीदा है. उनमें लोन पर लिए गए खिलाड़ी एडु भी शामिल हैं. बायर लेवरकूजेन से आए ट्रांकिलो बरनेटा के लिए शाल्को को कोई पैसा नहीं देना पड़ा है.

मोएंशनग्लाडबाख के लिए दांते का जाना दुखद रहा ही है, चैंपियंस लीग में क्वालिफाई करने वाले क्लब को मार्को रॉयस का जाना भी खल रहा है. वर्ष के सर्वोत्तम फुटबॉलर रहे रॉयस अब बुंडेसलीगा चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए अपने बूट कसेंगे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ग्लाडबाख को मिला धन इतना ज्यादा था कि वह ट्रांसफर बाजार में तूफान ला सके. उसने बाजेल से ग्रानिट शाका को 85 लाख यूरो में, अटलेंटिको मैड्रिड से अल्वारो डोमिंगेज को 80 लाख यूरो में और नीदरलैंड की लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले ट्वेंटे एंशेडे के लूक डेअ योंग को 1.2 करोड़ में खरीदा है.

चैंपियन डॉर्टमुंड ने रॉयस के ट्रांसफर पर 1.7 करोड़ यूरो खर्च किया है और शिंजी कागावा (1.5 करोड़ यूरो) के मैनचस्टर जाने से आई कमी को पूरा करने की कोशिश की है. स्ट्राइकर लुकास बरियोस भी डॉर्टमुंड छोड़ गए जिसके लिए क्लब को 85 लाख यूरो मिले. उनकी जगह पर चैंपियन क्लब ने इनर्जी कॉटबुस से लेआंड्रो बिटेनकोर्ट और स्टुटगार्ट से यूलियान शीबर को खरीदा. डॉर्टमुंड के मुख्य 11 खिलाड़ी कहीं नहीं गए हैं.

ड्युसेलडॉर्फ की नई टीम

इनके विपरीत इस साल बुंडेसलीगा में प्रवेश करने वाली ड्युसेलडॉर्फ के लिए नई टीम बनना चुनौती रही है. उसने करीब 20 लाख यूरो में 19 नए खिलाड़ी जुटाए हैं और राष्ट्रीय लीग में बेहतर क्वालिटी की उम्मीद कर रही है. बुंडेसलीगा में इस बार आने वाले एक और क्लब ग्रोएथर फुइर्थ ने 12 नए खिलाड़ी खरीदे हैं.

Fussball - Borussia Dortmund gegen Werder Bremen Marco Reuss
डॉर्टमुंड में मार्को रॉयस.तस्वीर: Reuters

बुंडेसलीगा के दर्शकों को इस सीजन में राउल और कगावा के अलावा राष्ट्रीय टीम के कप्तान रहे मिषाएल बालाक और लुकास पोडोल्स्की के बिना काम चलाना होगा. पोडोल्स्की कोलोन की टीम छोड़कर आर्सेनल चले गए हैं. उनके विपरीत एजेलो एलिया और डिएगो बुंडेसलीगा में वापस लौट रहे हैं. एलिया वैर्डर ब्रेमेन में खेलेंगे और डिएगो वोल्फ्सबुर्ग में वापल लौटेंगे.

अभी तो और भी बहुत कुछ हो सकता है. फेलिक्स मागाथ ने नए खिलाड़ियों को खरीदने की अपनी छवि बनाए रखी है. उनकी वोल्फ्सबुर्ग की टीम से 19 खिलाड़ी चले गए हैं. उनकी जगह मागाथ ने 2 करोड़ यूरो में 15 नए खिलाड़ी खरीदे हैं. ट्रांसफर की अंतिम तारीख 31 अगस्त तक है, तब तक मागाथ और उनके साथी और खिलाड़ी खरीद सकते हैं. फिर ट्रांसफर के दरवाजे बंद हो जाएंगे.

रिपोर्ट: ओलिविया फ्रित्स/एमजे

संपादन: आभा मोंढे