जर्मनी ने जीता यूरोविजन, लेना बनी सुपरस्टार
३० मई २०१०जर्मनी के बंदरगाह शहर हैम्बर्ग के रीपरबान पर 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस प्रतियोगिता का आनंद लिया. 19 साल की लेना मेयर लांडरुट ने अपने पॉपी गाने से लोगों का दिल जीत लिया और 28 साल बाद जर्मनी यूरोविजन सॉन्ग कॉन्टेस्ट जीता है. लेना के शहर हैनोवर में ख़ूब खुशियां मनाई जा रही हैं.
जीत के बाद लेना को अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिले. शब्दों को ढूंढते हुए उसने कहा, "ये ज़बरदस्त है., हमने कभी नहीं सोचा था कि हम जीतेंगे." इससे पहले जर्मनी ने यह प्रतियोगिता 1982 में जीती थी.
कई साल लगातार हारने के बाद इस बार जर्मनी ने इस प्रतियोगिता के लिए खास तैयारी की थी. स्टेफान राब सहित जर्मनी के कई संगीतकारों और गायकों ने एक देश में प्रतियोगिता करवाई थी और जिसकी खोज के रूप में लेना सामने आईं. पहला गीत गाने के बाद जर्मनी में लेना के गीतों को काफी पसंद किया जा रहा था.
55वें यूरोविजन सॉंग कॉन्टेस्ट में लेना ने ब्रिटिश स्टाइल का सैटेलाइट गाया. इसे लेना ने बहुत व्यावसायिक तरीके से प्रस्तुत किया. यूरोप के 39 देशों में 12 करोड़ लोगों ने इस मुकाबले को देखा. ऑस्ट्रेलिया,म्यांमार और न्यूज़ीलैंड में गायकी का जबरदस्त मुकाबला देखा गया.
दूसरे नंबर पर तुर्की का मांगा बैंड रहा. तीसरे नंबर पर रोमानिया और चौथे पर डेनमार्क रहा. जर्मनी और दूसरे नंबर के तुर्की में 76 अंकों का अंतर रहा. जर्मनी को कुल 246, तुर्की को 170, रुमेनिया को 162 अंक मिले. अगले साल का यूरोविजन जर्मनी में आयोजित किया जाएगा.
यूरोविजन में 25 अलग अलग देशों के गायक और गायिकाओं ने भाग लिया था. मुकाबले में सभी प्रतियोगियों को एकदम नया यानी मौलिक गीत गाना होता हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे
संपादनः ओ सिंह