1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में भारतीय मूल के कोच की छुट्टी

१ अप्रैल २०१२

जर्मन फुटबॉल क्लब बायर लेवरकुजेन ने भारतीय मूल के कोच रोबिन दत्त की छुट्टी कर दी है. लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रही टीम शनिवार को भी पिट गई. मिषाएल बालाक के भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज.

https://p.dw.com/p/14W3F
रॉबिन दत्ततस्वीर: dapd

भारतीय पिता और जर्मन मां की संतान रॉबिन दत्त अप्रैल फूल वाले दिन नप गए. 12 घंटे पहले मिली सिलसिलेवार हार के बाद रविवार सुबह बायर लेवरकूजेन के मैनेजमेंट ने दत्त की छुट्टी की घोषणा की. बायर के अध्यक्ष वोल्फगांग होल्जहाउजर ने कहा, "हमें कार्रवाई करनी ही थी. हम नई जान फूंकना चाह रहे हैं. हमारी कोशिश अब भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करने की होगी."

जर्मन अखबार बिल्ड के मुताबिक निकाले जाने से पहले दत्त को लेवरकुजेन के खेल निदेशक और अध्यक्ष ने बुलाया. मीटिंग के दौरान ही दत्त को बता दिया गया कि उनकी छुट्टी की जा रही है. जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के इस सत्र में दत्त आठवें ऐसे कोच बन गए हैं, जिन्हें निकाल दिया गया है.

Fußball, Bundesliga, Robin Dutt
तस्वीर: dapd

47 साल के दत्त पिछले साल गर्मियों में फ्राइबुर्ग से निकल कर बड़े क्लब बायर के कोच बने. क्लब और उनके बीच दो साल का करार हुआ. लेकिन बीते एक महीने में बार्सिलोना के हाथों 7-1, ग्लाडबाख से 2-1, शाल्के और फ्राइबुर्ग से 2-0 से हारने के बाद क्लब की हालत पतली हो गई. क्लब अंकतालिका में छठे नंबर पर आ चुका है. यूरोपियन लीग के लिए क्वालिफाई करना भी अब बहुत मुश्किल हो चुका है. जर्मन फुटबॉल लीग में शुरू की दो या तीन टीमें यूरोप के सबसे बड़े चैंपियनशिप चैंपियंस लीग खेलती हैं, जबकि उसके बाद की दो टीमें यूरोपा कप में हिस्सा लेती हैं.

जर्मन फुटबॉल लीग में पिछली बार की चैंपियन टीम डॉर्टमुंड एक बार फिर नंबर एक पर चल रही है, जबकि दूसरे नंबर पर जर्मनी की सबसे मशहूर टीम बायर्न म्यूनिख है. शाल्के तीसरे नंबर पर है.

आकर्षक व्यक्तित्व वाले दत्त के लिए मार्च की शुरूआत शानदार रही थी. उनकी टीम ने बायर्न म्यूनिख जैसी मजबूत टीम को हराया. लेकिन इसके बाद टीम को एक जीत भी नसीब नहीं हुई.

दत्त की जगह क्लब के पूर्व खिलाड़ी सामी हिपिया लेंगे. हिपिया युवाओं की टीम जाखा लेवानडोवस्की के कोच हैं. बायर चाहता है कि हिपिया टीम में जवान खिलाड़ियों को भी लाएं. माना जा रहा है कि क्लब पूर्व जर्मन कप्तान मिषाएल बालाक समेत कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी अल्टीमेटम दे सकता है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स, एएफपी/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें