जर्मनी में महिला फुटबॉल विश्व कप शुरू
२६ जून २०११फीफा प्रमुख जेप ब्लाटर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि विश्व कप महिलाओं के खेल का मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने पुरस्कार राशि में वृद्धि करने का आश्वासन दिया है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए पुरुषों के विश्कप की पुरस्कार राशि 42 करोड़ डॉलर थी जिसमें से विजेता स्पेन की टीम को 3 करोड़ डॉलर मिले थे. इसके विपरीत इस बार के महिला वर्ल्ड कप की पुरस्कार राशि सिर्फ 60 लाख डॉलर है.
विश्व कप के पहले मैच से पहले जर्मन फुटबॉल महासंघ के प्रमुख थियो श्वांसिगर ने बहुत से श्रद्धालुओं के साथ बर्लिन में प्रार्थना की. प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ और गृह मंत्री हांस-पेटर फ्रीडरिष ने भी भाग लिया. इसका आयोजन कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट गिरजे ने मिलकर किया था. प्रोटेस्टेंट गिरजे के परिषद प्रमुख निकोलाउस श्नाइडर ने महिला विश्व कप को साल की सबसे बड़ी घटना बताया. बिशप कांफ्रैंस के स्पोर्ट बिशप योर्ग मिषाएल पेटर्स ने खेल में एक दूसरे के साथ उचित व्यवहार की मांग की.
महिला विश्व कप के लिए जर्मनी के सबसे बड़े फैन एरिया का उद्घाटन फ्रैंकफर्ट में हुआ. शनिवार शाम इसके समारोही उद्घाटन पर लगभग 1 लाख लोगों ने तीस मिनट का शो देखा. शो के केंद्र में माइन नदी में मंच पर 14 मीटर ऊंचा बॉल था. फ्रैंकफर्ट में 17 जुलाई को होने वाले फाइनल सहित चार मैच दिखाए जाएंगे. 500 मीटर के फैन एरिया में 100 सभाएं होंगी और सभी 32 मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एमजी