जवाहिरी ने की अबू यहया की मौत की पुष्टि
११ सितम्बर २०१२अबू यहया अल लिबी की पिछले साल जून में ही अमेरिकी ड्रोन हमलों में मौत हो गई थी. उस वक्त अमेरिकी हमलों में तेजी आ गई थी, उसी दौरान अमेरिकी नेवी सील की कार्रवाई में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को भी मारा गया. अल लिबी के बारे में आयमान अल जवाहिरी ने कहा है, "मैं गर्व के साथ मुस्लिम देशों और मुजाहिदीन से लीबिया के शेर शेख हसन मोहम्मद कायद की शहादत का एलान करता हूं."
अमेरिका ने कहा था कि अल लिबी उन 15 लोगों में शामिल था जो उत्तरी वजीरिस्तान के ड्रोन हमले में मारे गए. लीबिया का रहने वाला अल लिबी अल कायदा का दूसरा सबसे बड़ा नेता था. अल लिबी पाकिस्तान और आस पास के इलाकों में अल कायदा की गतिविधियां चला रहा था. 2005 में वह अफगानिस्तान की कड़ी सुरक्षा वाली बागराम की अमेरिकी जेल से भाग निकला था. वह अल कायदा की दुष्प्रचार गतिविधियों का मुख्य कर्ताधर्ता था. लोगों को जिहाद के लिए तैयार करने में उसकी बड़ी भूमिका थी. उसकी मौत को ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद सबसे बड़ा झटका माना गया. अल कायदा ने उसके बारे में एक वीडियो उसकी मौत के एक हफ्ते बाद भी जारी किया था.
अमेरिकी सेना ने तो पहले ही उसकी मौत का एलान कर दिया लेकिन अल कायदा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मौत के बाद करीब एक साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद अल कायदा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. अल जवाहिरी ने कहा है, "हमारे शहीदों की शहादत जिहाद के संदेश को और ज्यादा फैलाएगी, मनवाएगी और इसकी जड़ें मजबूत करेगी." जवाहिरी का वीडियो जारी होने से एक दिन पहले ही यमन ने एलान किया कि अरब प्रायद्वीप में अल कायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता सायद अली अल शिहरी की एक हवाई हमले में मौत हो गई है.
न्यूयॉर्क में अल कायदा के हमले की बरसी पर जारी 42 मिनट के वीडियो में अल जवाहिरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर उंगली उठाई है. जवाहिरी ने कहा है कि ओबामा "झूठे" हैं, उन्हें दुनिया भर के मुस्लिमों को "छलने" के लिए चुना गया लेकिन वह, "अफगानिस्तान में हार गए." इस साल यह जवाहिरी का 12वां वीडियो है. जवाहिरी अकसर ऊर्दू या पश्तो भाषा में वीडियो जारी करता है.
एनआर/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी,डीपीए)