जस्टिन बीबर के घर से मिले ड्रग्स
१५ जनवरी २०१४पुलिस जस्टिन बीबर के लॉस एंजेलेस वाले बंगले पर तब पहुंची जब उनके पड़ोसियों ने बीबर के तोड़फोड़ और गुंडागर्दी करने की शिकायत की. पड़ोसियों ने कहा कि बीबर ने उनके घर पर अंडे फेंके जिसकी वजह से उनके शानदार बंगले को लाखों डॉलर का नुकसान पहुंचा है. इस मामले में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी बीबर के घर छानबीन के लिए पहुंचे और उन्हें वहां ड्रग्स मिले.
पुष्टि से इंकार
लॉस एंजेलेस के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 साल के बीबर के कमरे से कोकीन मिली है. लेकिन बाद में आधिकारिक बयान देते समय पुलिस विभाग ने किसी भी बात की पुष्टि करने से इंकार कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "हमने उस पदार्थ को जब्त कर लिया है लेकिन अभी हम नहीं कह सकते है कि वह कोकीन है या नहीं. जब तक उसे लैब में भेज कर उसका टेस्ट नहीं करा लिया जाता तब तक हम कुछ नहीं कह सकते." एक अन्य पुलिस अधिकारी ने स्थानीय अखबार लॉस एंजेलेस टाइम्स को बताया कि हो सकता है कि वह किसी तरह का एक्स्टेसी हो.
इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान नहीं बताई है लेकिन सेलेब्रिटी न्यूज वेबसाइट टीएमजेड ने लिखा है कि पुलिस ने जस्टिन के रैपर दोस्त लील जा को गिरफ्तार किया है.
जस्टिन ने फेंके अंडे
मामले की छानबीन कर रहे अधिकारी थॉम्पसन ने कहा कि पड़ोसियों के घर तोड़फोड़ करने के मामले में फिलहाल जस्टिन को ना ही गिरफ्तार किया गया है और ना ही दोषमुक्त करार दिया गया है. लेकिन उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि बीबर पर अगर कोई कार्रवाई होगी तो वह केवल पड़ोसी के घर तोड़फोड़ के मामले में. ड्रग्स को ले कर उन्होंने कहा कि बीबर इस से "जुड़े हुए नहीं हैं". जिस व्यक्ति को ड्रग्स के सिलसिले में पकड़ा गया है "वह उनके घर पर रुका हुआ था."
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि तोड़फोड़ के मामले को संजीदगी से लिया जा रहा है. थॉम्पसन ने कहा कि बीबर पड़ोसियों के साथ गुंडागर्दी नहीं कर सकते, "एक बड़ा अपराध बड़ा अपराध ही होता है और यहां तो अंडों से नुकसान पहुंचाया गया है. मैं मानता हूं कि अंडों की बात संजीदा नहीं लगती लेकिन नुकसान को देखें तो यह बड़े अपराध की श्रेणी में आता है."
हालांकि तोड़फोड़ और अंडे मारने की यह घटना 9 जनवरी को हुई. लेकिन पुलिस ने घर की तलाशी का वारंट हाल ही में जारी किया. पड़ोसियों की शिकायत है कि उन्हें 20,000 डॉलर का नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है कि 400 डॉलर से ज्यादा के नुकसान को बड़े अपराध की श्रेणी में रखा जाता है. अगर बीबर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना होगा और जेल भी हो सकती है
आईबी/एमजे (एएफपी/रॉयटर्स)