1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर खान तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर

१७ नवम्बर २०१०

पहले दो टेस्ट मैचों में अपने गेंदबाजों के सामान्य प्रदर्शन के सवाल को हल करने में लगी भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है. उसके प्रमुख गेंदबाज जहीर खान तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.

https://p.dw.com/p/QArK
तस्वीर: AP

जहीर खान को ग्रोइन इंजरी की वजह से टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है. उनकी जगह नौजवान तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में रखा गया है. हालांकि बाएं हाथ के गेंदबाज उनादकट आखिरी 11 में खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी संशय बना हुआ है.

जहीर खान को हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी. इस वजह से उन्हें एक बार तो मैदान से ही लौट जाना पड़ा था. चौथे दिन वह काफी देर तक मैदान से बाहर रहे. पांचवें दिन तो वह तीन ही ओवर फेंक पाए.

बीसीसीआई सेक्रेटरी एन श्रीनिवासन ने बताया, "जहीर खान घायल हैं और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं." तीसरा टेस्ट 20 से 24 नवंबर के बीच नागपुर में होना है.

श्रीनिवासन ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति ने जहीर की जगह उनादकट को चुना है. 19 साल के उनादकट को 2010 के अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया था. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलता है. छह घरेलू मैचों में वह 26.34 की औसत से 26 विकेट ले चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें