जापान की मदद के लिए खिलाड़ियों की पहल
२५ मार्च २०११जापान के फुटबॉल स्टार शिनजी कागावा जर्मन बुंडेसलीगा के क्लब बोरोसिया डोर्टमुंड के खिलाड़ी हैं. चोटिल होने के बाद वे स्वस्थ होने के लिए जापान गए हुए थे, और उन्होंने खुद अपनी आंखों से लोगों का हाल देखा है. जर्मनी वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा, "जापान कठिन संकट में है. मैं अपने जर्मन फैन्स से कहुंगा कि वे हमारी मदद करें."
कागावा ने कहा कि भूकंप के दौरान वे योकोहामा में थे. उनके कई दोस्तों का सब कुछ भूकंप में लुट चुका है. ऑफ सीजन में वे ध्वस्त इलाकों में जाना चाहते हैं. वहां उनसे जो भी मदद हो सकेगी, वे करेंगे.
बुधवार को फ्लोरिडा में एक चैरिटी फुटबॉल मैच में भाग लेते हुए राफाएल नादाल, नोवाक डियोकोविच व अन्य मशहूर टेनिस खिलाड़ियों ने जापान के लिए चंदा इकट्ठा किया. जापान के टेनिस खिलाड़ी काई निशिकोरी की पहल से "हेल्प जापान" के नारे के साथ एक राहत कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें अनेक टेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस पहल में डियोकोविच, नडाल, रोजर फेडरर, मारिया शारापोवा व कैरोलिन वोजनियाच्की सहित अनेक मशहूर टेनिस खिलाड़ी शामिल हैं. इसी प्रकार अमेरिका की जूलिया मांकुसो की पहल पर स्की खेल के खिलाड़ियों की एक पहल शुरू की गई है.
बुंडेसलीगा सत्र समाप्त होने के बाद जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्युनिख की ओर से एक चैरिटी मैच का आयोजन किया जाने वाला है. ध्वस्त इलाकों के एक सौ जापानी बच्चों के लिए जर्मनी में छुट्टी बिताने की व्यवस्था की खातिर जर्मन ओलंपिक समिति की ओर से एक लाख यूरो दिए गए हैं.
इस वर्ष फिगर स्केटिंग की विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता टोक्यो में होने वाली थी, जिसे अब मॉस्को में आयोजित किया जाएगा. फ्रांस ने प्रस्ताव दिया है कि अगले साल फ्रांस के नीस में होने वाली प्रतियोगिता जापान में आयोजित की जाए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: ओ सिंह