जिंदगी उजाड़ने वाले बस हादसे
दुनिया में कई इलाके ऐसे हैं जहां न तो ट्रेन जाती है, न ही विमान. वहां बस के सहारे ही लोग यात्रा करते हैं. और जब कोई बस दुर्घटना होती है तो परिवार के परिवार उजड़ जाते हैं. एक नजर बीते पांच साल के बड़े हादसों पर.
अफगानिस्तान, 2017
गजनी प्रांत में दो बसों की टक्कर एक तेल टैंकर से हुई. टक्कर के फौरन बाद आग लग गई. हादसे में कम से कम 73 लोग मारे गए.
घाना, 2016
सरकारी यात्री बस सीधे ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 61 लोग मारे गए और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. बस की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ.
साउथ सूडान, 2014
देश के दक्षिणी हिस्से में बस और ट्रक की टक्कर में 56 लोगों की मौत हुई. बस में ज्यादातर मुसाफिर पड़ोसी देश यूगांडा के थे.
ब्राजील, 2015
टूरिस्ट बस 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 54 लोगों की मौत हुई.
जाम्बिया, 2017
तेज रफ्तार बस और तेज रफ्तार ट्रक सामने से भिड़े. राजधानी लुसाका से 100 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में 53 लोग मारे गए.
पेरु, 2018
यात्रियों से खचाखच भरी बस मोड़ पर ट्रक से टकराई और फिर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 52 लोग मारे गए.
कजाखस्तान, 2018
कजाखस्तान से उज्बेकिस्तान होते हुए रूस जा रही बस में आग लगी. हादसे में 52 लोग मारे गए. सभी मृतक उज्बेकिस्तान के थे.
भारत, 2017
राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस बनास नदी में जा गिरी. हादसे में 32 लोग मारे गए. बस एक नाबालिग चला रहा था.