1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जॉर्ज बुश भी आए फेसबुक पर

३ जून २०१०

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर नई एंट्री हुई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश भी तेजी से लोकप्रिय होती इस वेबसाइट पर आ गए हैं और कुछ ही घंटों में दो हजार से ज्यादा लोग उनके पेज पर आए.

https://p.dw.com/p/Ngfn
बर्लिन आ चुके हैं जॉर्ज बुशतस्वीर: picture-alliance / dpa

बुश के पेज पर पहली पोस्ट में उनके राष्ट्रपति पद से हटने के बाद की उपलब्धियों के बारे में है. इसके मुताबिक, "राष्ट्रपति बुश अब भी सक्रिय हैं. उन्होंने 20 राज्यों और आठ देशों का दौरा किया है. 65 भाषण दिए हैं. जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रेजीडेंशल सेंटर खोला है. बुश इंस्टीट्यूट के जरिए कराई गई 4 पॉलिसी कांफ्रेंसों में हिस्सा लिया है. अपनी स्मृति डिसीजन प्वाइंट्स का पहला ड्राफ्ट पूरा किया है और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ मिलकर क्लिंटन बुश हैती फाउंडेशन बनाया है."

Bildergalerie Irak Schuhwerfer Kombo
जॉर्ज बुश अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान की यादें भी फेसबुक पर लाएंगेतस्वीर: AP

बुश के पेसबुक पेज पर अगली पोस्ट उनकी पत्नी लॉरा बुश ने लिखी है जिसका शीर्षक है स्पोकन फ्रॉम द हार्ट. खास बात यह है कि यह लगातार तीन हफ्ते से द न्यू यॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर लिस्ट में पहले पायदान पर कायम है. वैसे लॉरा बुश का भी फेसबुक पेज है जिसके फैंस की संख्या 16,500 से ज्यादा है.

बुश के पेज पर जो मैसेज हैं, वह ज्यादातर सकारात्मक ही हैं. हालांकि ब्रेंट बेंडर नाम के व्यक्ति ने यह भी लिखा है, "आप बहुत ही अयोग्य राष्ट्रपति थे." वहीं कई लोगों की शिकायत है कि उनके कमेंट डिलीट कर दिए गए हैं.

पेज पर दिए गए मैसेज मैट थलन के इस मैसेज जैसे ही है, "ईश्वर आपका भला करे. इस महान देश का नेतृत्व करने के लिए शुक्रिया. आपकी याद आती है." वहीं विक्टोरिया न्यूटन नाम से एक यूजर ने लिखा है, "फेसबुक पर आपका स्वागत है. हमारे इस देश की सेवा करने के लिए आपका शुक्रिया. हम आपको चाहते हैं और याद रखेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल