जोकोविच और फेडरर को नडाल की मिसाल
२३ जून २०११दूसरे दौर में गुरुवार को फेडरर को सेंटर कोर्ट पर फ्रांस के आद्रियां मानारिनो से भिड़ना है. लेकिन उससे पहले दूसरी सीड वाले सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच का सामना केविन एंडरसन से होना है. हालांकि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के लिए तीसरे दौर में पहुंचना बड़ी बात नहीं होनी चाहिए. लेकिन उन्हें अपने खेल से साबित करना होगा कि वे नडाल को टक्कर देकर विंबलडन को रोमांचक बना सकते हैं.
रफाएल नडाल ने दूसरे दौर में रेयान स्वीटिंग को लगभग रौंदते हुए अगले दौर में जगह बनाई है. अब फेडरर और जोकोविच के सामने मनोवैज्ञानिक लाभ पाने के लिए ऐसा प्रदर्शन करने की चुनौती है.
पांचवीं सीड प्राप्त रॉबिन सोडरलिंग के लिए दूसरे दौर की चुनौती थोड़ी मुश्किल है. उन्हें पूर्व चैंपियन लिएटन हेविट का सामना करना है.
महिलाओं के मुकाबले
महिलाओं के मुकाबलों का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. हो सकता है दर्शकों को पिछली चैंपियन सेरेना विलियम्स की खुशी से छलकती आंखें एक बार फिर देखने को मिलें. पहले दौर की जीत के बाद विलियम्स भावुक हो गई थीं. अब उन्हें रोमानिया की सिमोना हालेप से मुकाबला करना है.
लेकिन उससे पहले टॉप सीड कैरोलिन वोजनिचकी को फ्रांस की वर्जिनी राजानो से सामना करना है.
फ्रेंच ओपन में सनसनीखेज जीत दर्ज करने वाली चीन की ली ना के सामने जर्मनी की जबीने लिसिच्की होंगी. और ब्रिटेन की 17 वर्षीय खिलाड़ी लॉरा रॉबिनसन को पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा को चुनौती देनी होगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा