जोकोविच हारे, फाइनल में फेडरर नडाल से भिड़ेंगे
४ जून २०११यह साल नोवाक जोकोविच के लिए सपनीला रहा है और उन्हें हराने में टेनिस जगत के बड़े नामों को पसीना आ गया. लेकिन रोलां गैरां पर फेडरर ने जोकोविच को हरा कर स्तब्ध कर दिया और पांचवी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई. अब उनका मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी रफाएल नडाल से होगा जो पांच बार फ्रेंच ओपन को अपने नाम कर चुके हैं. रोलां गैरां पर फाइनल में नडाल और फेडरर की यह पांचवी भिड़ंत होगी.
दुनिया के दो नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को फेडरर ने 7-6, 6-3, 3-6, 7-6 से हराया. फेडरर 2009 में फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं. सेमीफाइनल में ही सफर समाप्त हो जाने से जोकोविच को दो झटके लगे. वह पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने से दूर रह गए और वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर आने वाले उनकी उम्मीदों को भी झटका लगा.
एक समय टेनिस की दुनिया पर राज करने वाले रोजर फेडरर ने आखिरी बार ग्रैंड स्लैम 2010 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में जीता. वह उनका 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब था जो एक रिकॉर्ड है. अब फेडरर नंबर तीन खिलाड़ी हैं. जोकोविच को हराने के लिए फेडरर ज्यादा दबाव में दिखाई नहीं दिए और 18 एस लगाई. फेडरर का यह छठा फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल था. यह मैच हारने की वजह से जोकोविच जॉन मैकेनरो के 42 मैच लगातार जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाए.
जोकोविच ने कहा कि फेडरर ही इस मैच के हकदार हैं. "सारा श्रेय तो उन्हें ही मिलना चाहिए. मुझे कोई अफसोस नहीं है. हमने एक बेहद अच्छा मैच खेला."
इससे पहले स्पेन के रफाएल नडाल ने ब्रिटेन के एंडी मरे को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया और वह छह बार फ्रेंच ओपन जीतने के रिकॉर्ड के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं. इससे पहले ब्योन बोर्ग यह कारनामा कर चुके हैं. अपने 25वें जन्मदिन के लिए नडाल खुद को इससे बेहतर तोहफा नहीं दे सकते थे लेकिन मैच जीतने के लिए मरे ने उन्हें संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. मैच जीतने के बाद नडाल ने मरे की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और जल्द ही वह ग्रैंड स्लैम जीतेंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम