1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया में फूट की खबरें बकवासः द्रविड़

११ जनवरी २०१२

ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया में फूट की खबरें और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में खेमेबाजी की खबरों को भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने बकवास बताया है. द्रविड़ ने कहा कि इस तरह की अफवाहों का टीम पर कोई असर नहीं होगा.

https://p.dw.com/p/13hSX
टीम का मिजाज अच्छातस्वीर: AP

द्रविड़ ने ऐसी बातों को सिरे से खारिज किया है कि लगातार हार का मुंह देख रही टीम इंडिया में सहवाग और धोनी आमने सामने आ गए हैं और कुछ खिलाड़ी सहवाग के हाथों में टीम की कमान चाहते हैं. द्रविड़ ने पत्रकारों से कहा, "जब आप खराब खेल रहे हों तो अचानक सब कुछ टीम में गलत लगने लगता है. इसमें(सहवाग धोनी की लड़ाई) कोई सच्चाई नहीं है. टीम का मिजाज वास्तव में अच्छा है."

ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की लगातार आलोचना हो रही है खासतौर से भारतीय मीडिया में. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने इस में यह कह कर और तड़का लगा दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मनौवैज्ञानिक रूप से सबसे कमजोर हैं.

द्रविड़ ने आलोचनाओं के बारे में कहा, "विदेशी दौरों पर यह एक अच्छी बात होती है कि आप एक तरह से खोल में रहते हैं. आपके पीछे यहां देश में क्या हो रहा है इसकी आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती. अब तक के नतीजों से निराशा है, निश्चित रूप से हम आने वाले दिनों में बेहतर करने की कोशिश करेंगे."

हैडिन के बयानों पर द्रविड़ ने कहा, "हमें उसकी कोई परवाह नहीं. पांच दिन का अहम क्रिकेट सामने है और ईमानदारी से पूछा जाए तो ऐसी बातों के लिए हमारे पास वक्त ही नहीं है."

बेदम टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधरों ने भारतीय बल्लेबाजों को अभी तक लय में आने ही नहीं दिया है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें शांत करने के लिए जवाबी हमला करने की रणनीति अपनानी होगी. द्रविड़ ने कहा, "हममें से हर किसी के पास खेल की अपनी योजना है जरूरी यह है कि हम उसे कैसे अमल में लाते हैं. मेरे ख्याल से हमारे लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा देर तक मैदान में रखना हमारे लिए फायदेमंद होगा."

BANGALORE, MAR 16 2011(UNI) :- Australia's cricketer Brad Haddin back to pavillion after dismissal during the ICC World Cup 2011 match between Australia and Canada at M Chinnaswamy Stadium in Bangalore on Wednesday. UNI PHOTO -102U
ब्रैड हैडिन ने की आलोचनातस्वीर: UNI

टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही है और ऐसे में द्रविड़ भी चिंतित हैं कि कहीं यह दौरा पिछले साल के इंग्लैंड दौरे जैसा न निकल जाए जब उनकी टीम को सारे टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा. द्रविड़ ने कहा, "यह जरूरी है कि हम पिछली बार की तरह ही इस बार भी न पिटें. उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. मेलबर्न में हम कुछ अच्छा खेले और हमें इससे प्रेरणा लेनी होगी. यह हमारे लिए जरूरी है क्योंकि हम इंग्लैंड जैसी हालत नहीं चाहते."

वापसी आसान नहीं

लगातार बोल्ड होने, सचिन के सौंवे शतक का बढ़ता इंतजार, सीरीज में 0-2 से हार और दूसरी वजहों से टीम इंडिया की वापसी आसान नहीं दिख रही. द्रविड़ ने कहा, "निश्चित रूप से मैं कुछ चीजों पर काम कर रहा हूं. जब आप तीन बार बोल्ड हो जाते हैं तो आपको इस बारे में जरूर सोचते हैं. मैंने कुछ चीजों पर काम किया है लेकिन इस में कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. ऐसा कोई बड़ा बदलाव नहीं है जिसकी वजह से मैं पिछले साल बहुत सफल रहा. मैंने पिछले साल के विडियो फुटेज देखें हैं मुझे इसमें कोई बहुत फर्क नहीं दिख रहा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह बस संयोग ही है."

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः आभा एम