1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम बस पर पथराव से निराश है आईसीसी

५ मार्च २०११

आईसीसी ने वेस्ट इंडीज की टीम बस पर पथराव की घटना पर निराशा जाहिर की है. बांग्लादेश की शर्मनाक हार के बाद प्रशंसकों ने विंडीज टीम की बस पर पत्थर बरसाए. हालांकि पुलिस के मुताबिक वे अपनी ही टीम को निशाना बनाने चाहते थे.

https://p.dw.com/p/10Tu3
हारून लोरगाटतस्वीर: AP

ढाका में खेले गए मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 58 रन पर ढेर हो गई और वेस्ट इंडीज ने 9 विकेट से आसानी से मैच जीत लिया. पथराव की इस घटना से वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों में डर फैल गया और पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने इसे बेहूदा करार दिया है. पथराव में बस की खिड़की के शीशे भी टूट गए. सुरक्षा पर भी चिंता जताई गई है लेकिन आईसीसी ने ढाका के मैच कहीं और कराने की संभावना से इनकार किया है.

चेन्नई में आईसीसी के सीईओ ने कहा, "निश्चित रूप से हमें निराशा हुई है. हम इस तरह की घटनाओं को नहीं देखना चाहते. मुझे बताया गया कि यह मामूली घटना है. मेरी जानकारी के मुताबिक कुछ झल्लाए प्रशंसकों ने बस पर कंकड़ फेंके. उस समय वहां पुलिस भी मौजूद थी और पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है."

NO FLASH Cricket World Cup 2011
तस्वीर: DW

लोरगाट ने उम्मीद जाहिर की है कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है और इस तरह की घटनाओं से निपटा जा सकता है. "मैं पहले भी कह चुका हूं कि वर्ल्ड कप के लिए सुरक्षा इंतजामों से हम बेहद खुश हैं. उन्होंने विशेषज्ञ और अनुभवी सुरक्षा अधिकारियों की मदद ली है. मुझे कोई शक नहीं है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी."

आईसीसी का कहना है कि यह घटना निराशाजनक तो है लेकिन इससे सुरक्षा को तत्काल कोई खतरा नहीं है और अन्य मैचों का स्थान बदले जाने की जरूरत नहीं है. "हम मैचों को कहीं और कराने पर विचार नहीं कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम घटना के प्रति गंभीर नहीं हैं. मेरा मानना है कि यह घटना इतनी बड़ी नहीं है कि मैचों का स्थान बदला जाए. हम तय कार्यक्रम के हिसाब से चलेंगे."

वैसे बांग्लादेश की पुलिस ने कहा है कि अपनी टीम की हार से बांग्लादेश के प्रशंसकों में काफी गुस्सा था और वे अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को निशाना बनाना चाहते थे. वेस्ट इंडीज की बस को उन्होंने बांग्लादेश टीम की बस समझा और कुछ पत्थर मारे. बांग्लादेश पुलिस ने अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल