टेनिस खिलाड़ी खेलने को तैयार
२१ अगस्त २०१०शनिवार को खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें खेल मंत्रालय की तरफ से आश्वासन मिला है इसलिए वे डेविस कप और कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. चोटी के चार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, महेश भूपति, सोमदेव देवबर्मन और रोहन बोपन्ना ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन को एक पत्र लिखकर कहा था कि अगर उन्हें उनका बकाया पैसा नहीं दिया गया तो वे कॉमनवेल्थ खेलों से नाम वास ले लेंगे.
शनिवार को इन्होंने एक संयुक्त बयान जारी कर अपने खेलने की पुष्टि की. हालांकि खिलाड़ियों ने टेनिस एसोसिएशन पर निजी पत्र को लीक करने का आरोप भी लगाया है. खिलाड़ियों ने कहा है कि भुगतान में देर इस वजह से हुई क्योंकि टेनिस असोसिएशन ने बिल वक्त पर जमा नहीं किए.
खिलाड़ियों ने बयान में कहा, "यह सच है कि हमने एसोसिएशन को एक पत्र लिखकर अपनी कुछ चिंताओं के बारे बात की थी. हम सभी ने अपने बिल जमा करा दिए हैं और अब जबकि एसोसिएशन ने हमें देश की तरफ से खेलने के लिए चुना है तो हम चाहते हैं कि वे भी अपने वायदे निभाएं. हम सारी अटकलों को विराम देते हुए यह साफ करना चाहते हैं कि हम इस साल सितंबर में चेन्नई में ब्राजील के खिलाफ देश का प्रतिनिधित्व पूरी ताकत के साथ करेंगे."
खिलाड़ियों ने कहा है, "यह एक निजी मामला था और इसे एसोसिएशन और हमारे बीच में ही रहना चाहिए था लेकिन इस बात से हमें दुख हुआ है कि इस मामले को मीडिया को लीक कर दिया गया. मीडिया में हंगामा खड़ा करने की हमारी कोई मंशा नहीं थी. हम सिर्फ इतना सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारा हक हमें मिले."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ओ सिंह