टॉर्च टावर में दूसरी बार लगी भयानक आग
४ अगस्त २०१७दुबई के टॉर्च टावर में गुरुवार रात अचानक आग लग लगी. आग करीब एक बजे लगी. देखते ही देखते एक तरफ की करीब 40 मंजिलें आग की चपेट में आ गयीं. आग की वजह से 86 मंजिला इमारत के कुछ हिस्से जलकर नीचे भी गिरे.
ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रशासन के मुताबिक सिविल डिफेंस वर्कर्स ने सभी लोगों को इमारत से सुरक्षित ढंग से बाहर निकाल लिया.
प्रशासन ने एक ट्वीट के जरिये राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी, "टॉर्च टावर में लगी आग की घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. कूलिंग ऑपरेशन जारी है."
टॉर्च टावर 86 मंजिलों वाली रिहाइशी इमारत हैं. इस इमारत में फरवरी 2015 में भी आग लग चुकी है. 2011 में जब इसका उद्घाटन हुआ तो यह दुनिया की सबसे ऊंची रिहाइशी इमारत थी. अब यह 32वें नंबर पर आती है.
गगनचुंबी इमारतों के लिए मशहूर यूएई में स्काईस्क्रैपरों में आग के कई मामले सामने आ चुके हैं. 31 दिसंबर 2016 की रात दुबई में एक 63 मंजिला लक्जरी होटल में भी आग लगी. 2017 में दुबई ने आग से बचाव के लिए नए नियम लागू किये. इन नियमों के तहत इमारतों की बाहरी दीवारों में ज्यादा आगरोधी मैटीरियल लगाना होगा. तब प्रशासन ने कहा था कि यूएई की 30,000 इमारतों में क्लैडिंग या पैनलिंग है, तो आग को तेजी से फैलने में मदद करती है.
(दुनिया की ऊंची इमारतें)
ओएसजे/आरपी (एपी)