ट्रंप के पास आईफोन और नरेंद्र मोदी के पास?
मोबाइल फोन आज हर किसी की जरूरत हैं तो फिर बड़े नेताओं का काम फोन के बगैर कैसे चलेगा. दुनिया के कई नेता तो मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. डॉनल्ड ट्रंप से लेकर नरेंद्र मोदी तक किसके पास कौन फोन है?
डॉनल्ड ट्रंप
मार्च 2017 में डॉनल्ड ट्रंप के सहयोगी डान स्केविनो ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की कि बीते कई हफ्तों से ट्रंप आईफोन के नए मॉ़डल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
टेरीजा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पहले ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करती थीं लेकिन अब उन्होंने आइफोन को अपना लिया है.
इमानुएल माक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति को एक वीडियो में बीते साल दो मोबाइल फोन के साथ देखा गया. दोनों फोन एक दूसरे के ऊपर रखे थे और ऊपर वाला फोन एप्पल जैसा दिखा.
नरेंद्र मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री को 2014 के चुनाव अभियान के दौरान आइफोन से सेल्फी लेते देखा गया. वह सोशल मीडिया और फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने वाले नेता माने जाते हैं.
अंगेला मैर्केल
जर्मन चांसलर का फोन 2013 में सुर्खियों में आया जब पता चला कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी उनके फोन की निगरानी कर रही है. उनके पास दो फोन हैं एक नोकिया 6260 और दूसरा ब्लैकबेरी जेड10
किम जोंग उन
उत्तर कोरियाई नेता का फोन भी 2013 में सुर्खियों में आया, जब सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक में उनके पास ताइवान की कंपनी एचटीसी का मोबाइल दिखा.
बराक ओबामा
पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करते थे जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए ने और बेहतर बनाया था.
नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख नेता नवाज शरीफ आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें इसका बड़ा मुरीद बताया जाता है.
फ्रांसुआ ओलांद
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति आईफोन के जबर्दस्त दीवाने हैं. कहा जाता है कि उन्हें उनके फोन-5 से अलग नहीं किया जा सकता.
व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति शायद दुनिया के अकेले राष्ट्रप्रमुख हैं जिनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है. आमतौर पर वो लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करते हैं और चलते चलते बात करनी हो तो अपने किसी सहयोगी का फोन इस्तेमाल कर लेते हैं.