1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप ने रूस से कहा, आओ हैक करो!

ईशा भाटिया२८ जुलाई २०१६

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को ले कर चर्चा में हैं. इस बार तो उन्होंने रूस से क्लिंटन के ईमेल अकाउंट को हैक करने को ही कह डाला.

https://p.dw.com/p/1JX4K
USA Trump PK in Miami
तस्वीर: Reuters/C. Allegri

डॉनल्ड ट्रंप के इस बयान की रिपब्लिकन और डेमोक्रैट दोनों ही निंदा कर रहे हैं. रूस पर बात करते हुए उन्होंने कह दिया, "रूस, अगर तुम सुन रहे हो, मैं उम्मीद करता हूं कि तुम उन 30,000 ईमेलों का पता लगा सकोगे, जो फिलहाल गायब हैं." ट्रंप का इशारा हिलेरी क्लिंटन की ओर था, जो लंबे समय से अपने सरकारी ईमेल अकाउंट का दुरुपयोग करने के लिए सुर्खियों में बनी रही हैं.

हालांकि एफबीआई ने कुछ वक्त पहले उन्हें क्लीन चिट देते हुए कहा कि क्लिंटन ने विदेश मंत्री रहते हुए ईमेल के इस्तेमाल में "लापरवाही" दिखाई थी लेकिन ट्रंप ने लगातार इसे चुनाव का मुद्दा बना कर रखा है.

ट्रंप की इस बार निंदा हो रही है कि उन्होंने बगैर सोचे समझे किसी दूसरे देश को अपने ही देश में हैकिंग करने का न्योता दे दिया है. हालांकि रूस ने इस पर कहा है कि वह किसी भी देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहता. इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जानते हैं पुतिन मौजूदा राष्ट्रपति यानी ओबामा को बिलकुल पसंद नहीं करते लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पुतिन उन्हें जरूर पसंद करेंगे.