1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डायोक्सिन मिलावट: कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग

९ जनवरी २०११

जर्मन सरकार ने खाद्य पदार्थों को कार्सिनोजेनिक डायोक्सिन से प्रदूषित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मिलावट की वजह से अंडों और मांस के कुछ उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

https://p.dw.com/p/zvXs
तस्वीर: dapd

कृषि मंत्री इल्जे आइग्नर ने अत्यंत जहरीले रसायन को चारे में मिलाने को आपराधिक बताया है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, "यह हमारे किसानों के लिए गहरा आघात है. उन्हें कुछ लोगों की बीमार हरकतों के कारण बिना किसी दोष के इस परिस्थिति में घसीट लिया गया है."

जर्मन कृषि मंत्री ने कहा कि इस संदेह को दूर करना कठिन है कि आपराधिक ऊर्जा और अनैतिकता का मेल हुआ है और कानून को कठोरता से पेश आना चाहिए.

Deutschland Kabinett Ilse Aigner CSU Landwirtschaftsministerin
तस्वीर: AP

पशुओं के चारे में डायोक्सिन फेंटने के लिए जिम्मेदार कंपनी की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि वे चारे के उत्पादन के लिए तेल की सप्लाई करने वाली संबंधित कंपनी हार्लेस उंड येंत्स के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करेंगे.

पिछले सप्ताह कुछ जर्मन पोल्ट्री फार्मों में जहां मुर्गियों ने डायोक्सिन प्रदूषित चारा खाया था, जहरीले अंडों का पता चलने के बाद सारे देश में चिंता की लहर फैल गई थी.

इस बीच जहरीले खाद्य पदार्थों के प्रसार को रोकने के लिए देश के आठ प्रांतों में 4700 फार्मों का बंद कर दिया गया है और हजारों मुर्गियों को मार डाला गया है. डायोक्सिन कचड़े को जलाने या दूसरी औद्योगिक प्रक्रिया से पैदा होने वाले जहरीले पदार्थ हैं जो कैंसर बढ़ाते हैं और खासकर गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी