1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डीएनएन टेस्ट से स्ट्रॉस कान की मुश्किलें बढ़ीं

२४ मई २०११

आईएमएफ के पूर्व अध्यक्ष डोमिनिक स्ट्रॉस कान की मुश्किलें बढ़ीं. उनका डीएनए पीड़ित महिला के कपड़ों में मिला है. नए सबूतों के बाद अभियोजन पक्ष ने कहा, स्ट्रॉस कान के खिलाफ हमारा केस मजबूत है.

https://p.dw.com/p/11MO2
तस्वीर: AP

अमेरिकी न्यूज चैनल एनबीसी ने दावा किया है कि 32 साल की महिला की कमीज पर यौन बदसलूकी के आरोपी स्ट्रॉस कान का डीएनए मिला है. चैनल के मुताबिक डीएनए के अलावा होटल के कमरे से मिले अन्य सबूत भी स्ट्रॉस कान से जुड़ रहे हैं.

फ्रांस 2 टेलीविजन के मुताबिक होटल की महिला कर्मचारी की कमीज के कॉलर पर स्ट्रॉस कान का वीर्य मिला. फ्रांस 2 की रिपोर्ट में कहा गया है कि डीएनए के नमूने स्ट्रॉस कान के कमरे के बाथरूम से लिए गए. महिला का आरोप है कि कान ने उनसे जबरन सेक्स करने की कोशिश की. रिपोर्ट के मुताबिक कमरे के कालीन और पीड़ित महिला के कमीज के कॉलर पर पाए गए धब्बे आईएमएफ प्रमुख के डीएनए से मेल खा रहे हैं.

डीएनए मिलने के बाद स्ट्रॉस कान की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. इन सबूतों के बाद यौन अपराध का मामला आसानी से साबित हो सकता है. हालांकि इनके जरिए यह साबित करना अब भी मुश्किल है कि स्ट्रॉस कान ने जोर जबरदस्ती की. अभियोजन पक्ष का कहना है कि वह एक मजबूत केस तैयार कर रहे हैं. न्यूयॉर्क पुलिस ने मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.

NO FLASH Dominique Strauss-Kahn NYPD
तस्वीर: picture alliance/abaca

फ्रांस के नेता अब तक आईएमएफ प्रमुख का बचाव करते आए हैं. लेकिन नए सबूत सामने आने के बाद कान की पार्टी के किसी नेता ने बयान जारी नहीं किया है. 2007 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख बनने वाले स्ट्रॉस कान फ्रांस की सोशलिस्ट पार्टी के नेता है. वह फ्रांस के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.

62 साल के स्ट्रॉस कान को 14 मई को न्यूयॉर्क के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर फ्रांस की फ्लाइट से उतार कर गिरफ्तार किया गया. बाद में पूर्व आईएमएफ प्रमुख को जमानत मिल गई लेकिन उन्हें अमेरिका छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है. उन्हें 10 लाख डॉलर की राशि पर जमानत मिली है और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक टैग भी पहनना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल