"डीके बोस" सिर्फ मजाकिया गानाः किरण
९ जून २०११फिल्म डेल्ही बेली का गाना "भाग डीके बोस" इन दिनों काफी चर्चा में है. गाने के बोल को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन फिल्म की प्रोड्यूसर किरण राव के मुताबिक, "भाग डीके बोस गाने में जीवन के पहलुओं को मजाक के तौर पर दिखाया है और उसके बोल में कोई खराबी नहीं है." राव अपने गाने का बचाव करते हुए कहती हैं, "गाने का नाम डीके बोस है, वो जिस किरदार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम भी डीके बोस है. मुझे इसमें कोई परेशानी नजर नहीं आती. इसके बोल में क्या परेशानी है. शीला और मुन्नी की तरह डीके बोस भी एक नाम है."
ये कैसे बोल "भाग डीके बोस"
रा.वन के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इस गाने के बोल को लेकर नाखुशी जताई थी और कहा था कि वह नहीं चाहेंगे कि उनका 9 साल का बेटा यह गाना गाए.
सिन्हा के मुताबिक डीके बोस गाने के बोल "नैतिक आधार पर अयोग्य और बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं." जब किरण राव से सिन्हा की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने यह बयान नहीं सुना है इसलिए मैं कुछ नहीं बोल सकती. अगर किसी को इससे परेशानी है... तो वह उनकी अपनी राय है. मुझे लगता है कि अगर उन्हें यह गाना पसंद नहीं आया तो उन्हें अपने विचार रखने का पूरा हक है और उन्हें गाना नहीं सुनना चाहिए."
"गाना मजेदार है"
किरण कहती हैं, "डीके बोस गाना जीवन के मजाकिया पहलू पर है. यह उस असफल व्यक्ति के बारे में है, जो कहता है 'मेरी किस्मत कड़की है'. मुझे लगता है कि यह एक मजेदार गाना है."
निर्माता आमिर खान की इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है और यह एक जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में इमरान खान, कुणाल रॉय कपूर, पूर्णा जगनाथन, वीर दास और शिनाज ट्रेजरीवाला काम कर रही हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी
संपादनः ए जमाल