डेविड धवन की राह पर छोटे धवन
२४ सितम्बर २०११कॉमेडी फिल्म बनाने वाले डेविड धवन के बेटे रोहित धवन का कहना है कि उनके पिता की तरह कॉमेडी फिल्में बनाना कठिन है. रोहित धवन 'देसी बॉयज' फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं.
रोहित की नई फिल्म 'देसी बॉयज' में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. रोहित कहते हैं, "यह फिल्म बहुत अलग है. इस फिल्म में मेरे पिता की तरह कॉमेडी या फिर मजाक नहीं है. मेरी फिल्म में मजाक बहुत हल्का है. उनकी फिल्म में जो कॉमेडी होती है वो काफी तेज और कठिन होती है."
अपने पिता के बारे में रोहित कहते हैं, "उनकी कॉमेडी का स्टाइल एकदम अलग है. उस तरह की कॉमेडी के लिए ऊर्जा और स्वाभाविकता की जरूरत होती है. मैं अपने लिखी कहानी के मुताबिक चलता हूं. लेकिन उनकी ऊर्जा अलग है. वह किसी चीज को उठा लेते हैं और तुरंत उसे बदल डालते हैं. और वह चीज सफल हो जाती है. जो काम मेरे पिता करते हैं उसे कर पाना मुश्किल है. "
पिता से अलग हैं रोहित
बॉलीवुड में डेविड धवन किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से भी जाने जाते हैं. कॉमेडी के मामले में वह किसी से पीछे नहीं है. अपनी हिट फिल्मों आंखें, कुली नंबर 1, बीवी नंबर 1, जुड़वां, दीवाना मस्ताना, मैंने प्यार क्यों किया और हाल ही में पार्टनर फिल्म से दर्शकों को खूब गुदगुदाया. अक्सर उनकी फिल्मों में गोविंदा, सलमान खान, अनिल कपूर या फिर संजय दत्त होते हैं. हीरोइनों में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और जूही चावला उनकी पसंदीदा रही हैं.
छोटे धवन कहते हैं कि 'देसी बॉयज' एक ड्रामेडी फिल्म होगी. इस फिल्म में स्लैपस्टिक नहीं होगी. अपनी नई फिल्म के बारे में रोहित कहते हैं, "हालांकि फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि यह कॉमेडी फिल्म है. लेकिन फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी नहीं है. फिल्म में ड्रामा, इमोशन है. यह फिल्म पूरी तरह एक हिंदी मसाला फिल्म है. जिसमें सबकुछ सही मात्रा में है. 'देसी बॉयज' फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी.
रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी
संपादन: वी कुमार