1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताइवान में सबसे कम प्रजनन दर

१६ अगस्त २०११

ताइवान प्रजनन दर घटने से परेशान है. देश की महिलाएं करियर के आगे शादी और बच्चे पैदा करना नहीं चाह रही हैं. सरकार की चिंता है कि आबादी घटने से उत्पादन से चलने वाली अर्थव्यवस्था कहीं ठंडी न पड़ जाए.

https://p.dw.com/p/12Gu3
तस्वीर: AP

ताइवान में प्रजनन दर गिरकर दुनिया के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. ताइवान में प्रजनन दर 0.9 जन्म प्रति महिला हो गई है. अधिकारियों का कहना है कई कारणों से प्रजनन दर गिरी है जिनमें आर्थिक हालात से लेकर अंधविश्वास जैसे कारण शामिल है.

2010 के आंकड़े नीति बनाने वालों के लिए चिंता की बात साबित हो सकते हैं, क्योंकि ताइवान की अर्थव्यवस्था उत्पादन से जुड़ी हुई है. ताइवान अपने पड़ोसी देशों हांग कांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया से उत्पादन के क्षेत्र में होड़ लेता है. 2.3 करोड़ की आबादी वाले इस द्वीप में पिछले साल कुछ ही लोगों ने बच्चे पैदा किए.

Taiwan Tapei Straßenszene
तस्वीर: AP

आंतरिक मंत्रालय की प्रवक्ता लियो लिंग फांग कहती हैं, "पिछले साल लोगों को मंदी का डर था. उन्हें इस बात का डर था कि अगर बच्चे पैदा करेंगे तो उनकी देखभाल के लिए पैसे कहां से आएंगे." उनके मुताबिक चीनी ज्योतिषचक्र के मुताबिक पिछला साल बच्चों की पैदाइश के लिए अशुभ था. ताइवान की महिलाएं देर से शादी करती हैं या फिर करती ही नहीं हैं. करियर को लेकर या फिर अपनी सास की वजह से शादी के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं दिखती.

लियो कहती हैं, "ताइवानी बच्चे नहीं चाहते. यह जटिल मुद्दा है. माहौल और लोगों की प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है."

घटती जन्म दर की खतरे की घंटी पिछले साल ही बजनी शुरू हो गई थी. सरकार के मुताबिक ताइवान को अगले 10 से 15 साल में ब्रेन पावर की कमी का डर है. प्रशासन उन उपायों का मूल्यांकन कर रहा है जिसमें छूट और टैक्स को कम करना शामिल है ताकि पढ़ाई और बच्चों की देखरेख सस्ती हो सके और लोगों को संतान पैदा करने के लिए बढ़ावा दिया जा सके.

Fragezeichen, Symbolbild
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़16/08 और कोड 5320 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए [email protected] पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक 2010 का 7.21 प्रति एक हजार व्यक्ति का जन्म दर ताइवान को सबसे निचले जन्म दर वाले देशों में पहुंचा देता है. सीआई वर्ल्ड फैक्टबुक के मुताबिक 2011 में ताइवान की प्रजनन दर 1.15 प्रति महिला है. इस साल के लिए जापान की प्रजनन दर 1.21 आंकी गई है. सिंगापुर ने भी प्रजनन दर बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. मकाऊ में प्रजनन दर 0.91 है.

रिपोर्ट: डीपीए/ आमिर अंसारी

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें