तुर्की में भूकंप, सैकड़ों की मौत
२३ अक्टूबर २०११सरकारी सूत्रों के मुताबिक 7.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप से बड़ी तबाही हुई है. फिलहाल मरने वालों की सही तादाद जारी नहीं की गई है, लेकिन अर्थक्वेक रिसर्च इंस्टिट्यूट ने फिलहाल एक हजार लोगों के मरने की आशंका जताई है.
भूकंप भारतीय समय के मुताबिक करीब चार बजे वान शहर से करीब 19 किलोमीटर दूर आया. इसका केंद्र ईरान सीमा से लगते तबनली कस्बे में जमीन से छह किलोमीटर नीचे था. 15 मिनट बाद 5.6 की तीव्रता वाला एक और जबर्दस्त झटका आया.
राहत और बचाव कार्य शुरू हो गए हैं. प्रधानमंत्री एर्दोआन भी वान पहुंच रहे हैं. फिलहाल शहर में अफरातफरी है. टीवी पर लोगों को इधर से उधर बदहवास भागते देखा जा सकता है. राष्ट्रीय स्तर पर आपदा प्रबंधन का काम देखने वाली संस्था ने एक बयान में कहा है कि भूकंप से जान और माल का गंभीर नुकसान हुआ है.
वान के एक अधिकारी वेसेल केसेर ने कहा, "कई बहुमंजिला इमारतें, होटल और घर गिर गए हैं. हम गिरती हुई इमारतों से आवाजें सुन सकते हैं."
वान के मेयर बेकिर काया ने एनटीवी को बताया कि दूरसंचार सेवाएं ठप्प हो गई हैं और हम किसी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सरकार इलाके में सैटेलाइट फोन भेजने की तैयारी कर रही है. सेना भी अपने बचाव और राहत दल वहां भेज रही है.
वान की आबादी तीन लाख 80 हजार है. राजधानी अंकारा से लगभग 12,00 किलोमीटर दूर इस शहर में ज्यादातर कुर्द रहते हैं.
तुर्की सक्रिय प्लेटों पर है और वहां अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं. 1999 में वहां के इजमित शहर में 7.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें लगभग 17 हजार लोगों की जान गई थी. वान में ही 1976 में एक भूकंप आया था जिसमें लगभग चार हजार लोग मारे गए थे. हाल के सालों में सरकार ने भवन निर्माण के लिए सख्त नियम बनाए हैं.
रिपोर्टः एपी/रॉयटर्स/एएफपी/वी कुमार
संपादनः एन रंजन