1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तुर्की में मैच फिक्सिंग के खिलाफ कानून

१ अप्रैल २०११

तुर्की की संसद ने एक कानून पास किया है जिसके तहत मैच फिक्सिंग या खेलों के दौरान गुंडागर्दी करने वालों को तगड़ा जुर्माना भरना होगा. रातोंरात पास किए गए इस कानून का मुख्य निशाना फुटबॉल क्लब और दर्शक हैं.

https://p.dw.com/p/10lz1
तस्वीर: picture alliance/dpa

समाचार एजेंसी अनातोलिया ने खबर दी है कि फिलहाल इस कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी की जरूरत है, तभी यह प्रभाव में आ पाएगा. इस कानून में मैच फिक्सिंग के लिए 5 से 12 साल तक की कैद की सजा तय की गई है. और अगर दोषी किसी क्लब का मैनेजर हुआ या उसने पैसा कमाने के मकसद से ऐसा किया तो सजा डेढ़ गुना बढ़ जाएगी.

Flash-Galerie Esteghlal gegen Perspolis 4/25
तस्वीर: Armin Amini

कानून में गुंडागर्दी को भी संगीन जुर्म बनाया गया है. इसके तहत अगर धार्मिक, नस्ली, मूल या लैंगिक आधार पर अपमान किया गया तो छह महीने से दो साल तक की सजा होगी. अगर अपमान लिखित या प्रदर्शित रूप में किया गया तो सजा डेढ़ गुनी होगी.

फुटबॉल मैचों के लिए सुरक्षा नियमों को भी और कड़ा किया गया है. अब हर दर्शक लिए के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके डेटाबेस की जानकारी गृह और वित्त मंत्रालय के पास रहेगी.

Flash-Galerie Esteghlal gegen Perspolis 24/25
तस्वीर: Armin Amini

स्टेडियम में चाकू, तेज औजार या विस्फोटक ले जाने पर एक साल तक की जेल होगी. अगर इनका इस्तेमाल किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने में हुआ तो सजा तीन साल तक बढ़ जाएगी. दोषियों पर एक साल तक के प्रतिबंध का खतरा भी होगा.

तुर्की में फुटबॉल मैचों के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें काफी जानें भी जा चुकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें