1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेंदुलकर से घबरा रहे हैं हसी

१ जनवरी २०१२

सिडनी टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को सचिन तेंदुलकर की चिंता हो रही है. माइकल हसी को लग रहा है कि तेंदुलकर अपने पंसदीदा मैदान पर शानदार पारी खेलेंगे. हसी के मुताबिक उनके ड्रेसिंग रूम में भी सचिन की चर्चा चल रही है.

https://p.dw.com/p/13cZf
तस्वीर: AP

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले हसी ने कहा, "मैं थोड़ा नवर्स हूं क्योंकि ऐसा लग रहा है कि तारे अब एक और शतक का इंतजार कर रहे सचिन के साथ हैं. सिडनी में 100वां टेस्ट मैच है और यहां वह पहले से ही रन बनाते रहे हैं. यह एक तरह का बुरा संकेत है."

हसी के मुताबिक उनकी टीम के ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर को 100वें शतक से रोकने की चर्चा हो रही है, "हमें उम्मीद है कि हम इस बार उन्हें शतक न बनाने दे. अगली सीरीज के पहले मैच में वह यह कर सकते हैं. मैं भरोसे से यह कह सकता हूं कि हमारे ड्रेसिंग रूम में कोई ऐसा नहीं है जो चाहता है कि वह शतक बनाएं. मेलबर्न में हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया. उन्होंने सचिन ही नहीं बल्कि उनके सभी बल्लेबाजों को गिरा दिया."

Cricket Sachin Tendulkar
कब खत्म होगा इंतजारतस्वीर: AP

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मार्च 2010 से 99 शतकों पर अटके हुए हैं. सचिन बीते एक साल में कई बार 70, 80 और 90 के पार पहुंचे हैं लेकिन शतक नहीं जमा सके.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने मेजबानों को वीरेंद्र सहवाग से भी सावधान रहने की सलाह दी है. चैपल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया अगर सहवाग और तेंदुलकर का विकेट गिरा दे तो भारत की जीत की संभावनाएं करीब करीब खत्म हो जाएंगी. चैपल मानते हैं कि वीरू के आउट होते ही टीम इंडिया के रनों की रफ्तार और बड़ा स्कोर बनाने की संभावनाएं आधी हो जाती हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें