तेज गति वाली वस्तु से टकराया एमएच17
१० सितम्बर २०१४विज्ञापन
जांच रिपोर्ट के मुताबिक हवाई जहाज को किसी बहुत तेजी से जाने वाली चीज ने भेदा और उसके बाद कॉकपिट से संपर्क पूरी तरह टूट गया. एयर क्रैश के जांचकर्ताओं ने कहा कि बहुत ऊर्जा वाली कोई चीज विमान से टकराई. और बहुत बड़े इलाके में मलबे के फैले होने से संकेत मिलता है कि विमान हवा में ही टूट गया.
मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान 17 जुलाई को एम्सटरडम से होती हुई क्वालालंपूर जा रही थी. यूक्रेन के ऊपर से गुजरते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बोइंग 777 में बैठे सभी 298 यात्री मारे गए. इनमें से 193 डच नागरिक थे. जांच में किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है.
एएम/आईबी (एएफपी, डीपीए)