तेज गेंदबाजी के लिए 'बूढ़े' हो गए हैं शोएब
२८ फ़रवरी २०११सोमवार को शोएब ने कहा कि बढ़ती उम्र की वजह से न तो उनमें पहले जितनी ऊर्जा है और न ही 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने में पहले जैसा मन करता है. 36 साल के शोएब का कहना है कि इस उम्र में आपको गेंद की रफ्तार से ज्यादा गेंद की समझ होनी चाहिए.
2003 विश्व कप में शोएब ने बिजली की गति से बॉलिंग की थी. उनका कहना है, "100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाली रेस को मैंने कब का छोड़ दिया है. मैं 36 साल का होने वाला हूं और समझदार हो रहा हूं. मैं अब विकेट पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं, न कि तेज गेंद फेंकने पर."
हालांकि उन्होंने कहा, "हाल ही में मैंने 159 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार किया था."
शोएब अखतर ने अब तक 162 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 246 विकेट लिए हैं. 46 टेस्ट मैचों में उन्होंने अब 178 विकेट लिए हैं.
रिपोर्टः एएफपी/एमजी
संपादन: एस गौड़