1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

त्रिपोली में नाटो की भारी बमबारी

१० मई २०११

लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के घर सहित कई अहम स्थलों को निशाना बनाकर नाटो सेना ने मिसाइल हमला किया है. कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गद्दाफी के घर पर भी बमबारी हुई है.

https://p.dw.com/p/11ClM
epa02712640 A view of the rubble in one of the rooms in the damaged house of Libyan Leader Muammar Gaddafi, one day after it was hit by an airstrike, in Tripoli, Libya, 01 May 2011. Saif al-Arab Gaddafi, 29, was killed in a NATO airstrike on the capital Tripoli, a spokesman for the government said on state television late 30 May. His father and Gaddafi's wife survived the attack, despite being in the same house, spokesman Moussa Ibrahim told reporters after they were led on a tour of the bombing site. Three grandchildren of Gaddafi were also reported to have been killed in the attack on the Bab al-Aziziya compound, which was struck by at least three missiles. EPA/STR +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मंगलवार सुबह जेट विमानों ने त्रिपोली में कई हमले किए और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आठ बड़े धमाके सुनाई दिए. रिपोर्टों के अनुसार दो धमाके सरकारी मीडिया के दफ्तर के पास हुए हैं. इससे पहले विद्रोहियों के मुताबिक नाटो ने सोमवार को जिन्टान शहर में लीबियाई सेना के हथियार डिपो को चार बार निशाना बनाया.

epa02712665 A view of one of the bedrooms in the damaged house of Libyan Leader Muammar Gaddafi, one day after it was hit by an airstrike, in Tripoli, Libya, 01 May 2011. Saif al-Arab Gaddafi, 29, was killed in a NATO airstrike on the capital Tripoli, a spokesman for the government said on state television late 30 May. His father and Gaddafi's wife survived the attack, despite being in the same house, spokesman Moussa Ibrahim told reporters after they were led on a tour of the bombing site. Three grandchildren of Gaddafi were also reported to have been killed in the attack on the Bab al-Aziziya compound, which was struck by at least three missiles. EPA/STR +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

नाटो प्रमुख आंदर्स फो रासमुसेन कह चुके हैं कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के पास ज्यादा समय नहीं बचा है और उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनकी सरकार के दिन अब खत्म हो चुके हैं. मिसराता शहर के पास लीबियाई सेना और विद्रोहियों के बीच भारी लड़ाई जारी है.

बच्चे भी घायल

लीबियाई अधिकारियों के मुताबिक चार बच्चे घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है. नाटो के मिसाइल हमले में ये बच्चे घायल हुए हैं. लीबियाई अधिकारियों ने विदेशी पत्रकारों को एक अस्पताल का दौरा कराया है जिसके शीशे टूटे हैं. लीबिया का कहना है कि नाटो के हमले में अस्पताल को नुकसान पहुंचा है और पास का एक दूरसंचार टावर क्षतिग्रस्त हुआ है. एक अन्य इमारत में भी इन पत्रकारों को ले जाया गया जो कथित रूप से 30 अप्रैल को हुए नाटो हमले में ध्वस्त हुई.

विद्रोहियों के मुताबिक नाटो विमानों ने तमीना और चैन्टीन में भी बमबारी की है जहां विद्रोहियों को गद्दाफी के वफादार सैनिकों ने घेरा हुआ है. लीबियाई सेना ने मिसराता में धावा बोला है और विद्रोहियों के कब्जे से शहर वापस लेने की कोशिश जारी रखी हैं. कई दिनों से जारी लड़ाई में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है.

मुश्किल में शरणार्थी

लीबिया के 25 शहरों के 70 प्रतिनिधियों ने विद्रोहियों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है. प्रतिनिधियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लीबिया में विद्रोह को वह समर्थन देते हैं और नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल में उनका विश्वास है.

रेड क्रॉस संस्था का कहना है कि उसने मिसराता के लिए राहत सामग्री रवाना की है. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन का कहना है कि शरणार्थियों के प्रति उसकी चिंता बढ़ती जा रही है. लीबियाई तट के पास शुक्रवार को एक नाव के डूबे जाने से 600 लोगों की जान खतरे में पड़ गई हालांकि बाद में उन्हें बचा लिया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी