थोमास दे मेजियेर नए जर्मन रक्षा मंत्री
२ मार्च २०११जर्मन सरकार में सूत्रों ने न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया है कि गुटेनबर्ग की विदाई के बाद अब थोमास दे मेजयेर उनकी जगह लेंगे. 57 साल के मेजयेर क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स यूनियन (सीडीयू) पार्टी के नेता हैं और जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल अंगेला मैर्केल के करीबी माने जाते हैं.
2009 में जर्मनी का गृहमंत्री बनने से पहले वह पार्टी के बर्लिन कार्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बवेरिया प्रांत की क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) के हंस पेटर फ्रीडरिष को अब नया गृहमंत्री बनाया गया है. 53 वर्षीय हंस पेटर फ्रीडरिष सीएसयू संसदीय दल के नेता हैं. अंगेला मैर्केल के कैबिनेट में फेरबदल के बाद जर्मन सरकार में सीएसयू पार्टी के मंत्रियों की संख्या अब भी पहले जितनी ही है.
गुटेनबर्ग के जर्मन रक्षा मंत्री के रूप में इस्तीफे के बाद सरकार के सामने मुश्किलें बढ़ी हैं क्योंकि गुटेनबर्ग काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. लेकिन पीएचडी थीसिस में नकल करने की वजह से उन पर इतना दबाव बढ़ा कि पहले उन्हें पीएचडी की उपाधि और फिर रक्षा मंत्री का पद छोड़ना पड़ा.
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को गुटेनबर्ग के जाने का अफसोस है. एक रैली के दौरान चांसलर मैर्केल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके विरोधी शिक्षा मूल्यों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि सीडीयू और सीएसयू पार्टी को कमजोर करने के इरादे से अभियान चला रहे थे.
गुटेनबर्ग पर आरोप है कि 475 पेज की अपनी थीसिस में उन्होंने करीब 100 पेज दूसरे लोगों के काम से नकल करके लिए और फिर उनका उल्लेख नहीं किया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: एमजी