थ्री इडियट्स को 17 आइफा अवॉर्ड्स
६ जून २०१०रेचों यानी आमिर खान और उसके दोस्तों की कहानी पर बनी इस फिल्म को 17 आइफा पुरस्कार मिले. अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों की होड़ में हर जगह थ्री इडियट्स को नामांकित किया गया था और फिल्म ने हर क्षेत्र का पुरस्कार जीता भी. मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई जैसी फिल्में बना चुके थ्री इडिट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को सर्वश्रेष्ठ निदेशन का पुरस्कार दिया गया.
इसके अलावा थ्री इडियट्स को बेस्ट पिक्चर और फिल्म की हिरोइन करीना कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. बेस्ट नेगेटिव रोल, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार भी इडियट्स के खातें में आया.
अन्य पुरस्कारों के लिए नामांकित कई लोग अवॉर्ड्स समारोह में नहीं आए. इस बार आइफा अवॉर्ड्स में अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान जैसे सितारों ने शिरकत नहीं की है. भारत के तमिलों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि जो कलाकार समारोह में आए उसका दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री बहिष्कार करेगी. इस चेतावनी के बावजूद करीना कपूर समारोह में पहुचीं.
श्रीलंका में बॉलीवुड फिल्में काफी मशहूर हैं लेकिन शनिवार को लाल कालीन पर बिग बी और किंग खान की कमी खली. हालांकि रितिक रोशन और सलमान खान के डांस ने उसका काफी मंनोरंज किया लेकिन खालीपन का अहसास जरुर हुआ. अमिताभ आइफा के ब्रांड अंबेडर भी है और 11 साल में यह पहला मौका है जब वह आइफा से दूर हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: आभा मोंढे