थ्री इडियट्स नहीं करनी चाहिए थी: आमिर खान
२२ फ़रवरी २०११'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर आमिर खान ने ब्लॉक बस्टर फिल्म थ्री इडियट्स में इंजीनियरिंग स्टूडेंट की भूमिका निभाई और वह युवा दिलों की धड़कन बन गए. लेकिन आमिर का कहना है कि मैं 18 साल का स्टूडेंट नहीं लगता, इसलिए मुझे यह भूमिका नहीं करनी चाहिए थी.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर आधारित थी, जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह स्टूडेंट मानसिक दबाव में होते हैं.
45 वर्षीय अभिनेता शिक्षा से जुड़े विषयों पर फिल्म करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आमिर ने कहा, "मैं शिक्षा से जुड़े विषयों पर फिल्म करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं, जैसे कि तारे जमीं पर और थ्री इडियट्स." उन्होंने कहा, "सिनेमा से लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है और इस तरह की फिल्में और भी बननी चाहिए."
शिक्षा के अलावा आमिर कुपोषण से जुड़े मुद्दे पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं महिला और बाल कल्याण मंत्रालय के साथ साथ यूनीसेफ से भी जुड़कर कुपोषण के शिकार बच्चों की बेहतरी के लिए भी काम कर रहा हूं."
आमिर खान सोमवार को हिमानी वर्मा की किताब कलर्स ऑफ माई रेनबो के विमोचन के मौके पर दिल्ली में थे.
रिपोर्टः पीटीआई/एस खान
संपादनः वी कुमार