1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

द किंग्स स्पीच को मिल रहे हैं इनाम पर इनाम

१४ फ़रवरी २०११

ब्रिटेन के फिल्म पुरस्कारों बाफ्टा में भी 'द किंग्स स्पीच' को सात बाफ्टा एवार्ड हासिल हुए. फिल्म में राजा की भूमिका निभा रहे कॉलिन फर्त को गोल्डन ग्लोब के बाद बाफ्टा में भी सबसे बेहतरीन अदाकार का खिताब हासिल हुआ.

https://p.dw.com/p/10GiU
द किंग्स स्पीचतस्वीर: centralfim

गोल्डन ग्लोब के अलावा फर्त को स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड एवार्ड्स और क्रिटिक्स चॉयस एवार्ड्स में भी सबसे अच्छे अदाकार की उपाधि दी गई. फर्त के साथ फिल्म में काम कर रहीं हेलेना बोनहैम कार्टर और जेफरी रश को सहायक अदाकारों का खिताब दिया गया. द किंग्स स्पीच को 14 बाफ्टा पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था. इसके अलावा फिल्म को ब्रिटेन के फिल्मों में से सबसे अच्छे संगीत, सबसे अच्छी फिल्म और सबसे अच्छी पटकथा के पुरस्कार दिए गए.

67. Filmfestival Venedig BLACK SWAN
ब्लैक स्वानतस्वीर: image.net

एक्टर लियोनार्डो डि काप्रियो की फिल्म इंसेपशन को आवाज और खास विशुएल इफेक्ट्स के लिए सबसे अच्छी फिल्म का खिताब दिया गया. फिल्म सोशल नेटवर्क के निर्देशक डेविड फिन्चर को बेहतरीन निर्देशन के लिए बाफ्टा दिया गया. उम्मीद के मुताबिक अदाकारा नैटली पोर्टमैन को फिल्म ब्लैक स्वान में एक बैले नर्तकी की भूमिका के लिए बेहतरीन अदाकारा का खिताब दिया गया. श्टीग लार्सन के किताब, "द गर्ल वित द ड्रैगन टैटू" पर आधारित स्वीडिश फिल्म को सबसे अच्छी विदेशी फिल्म के रूप में नवाजा गया.

ब्रिटेन के बाफ्टा पुरस्कार ब्रिटिश कलाकारों और ब्रिटिश कला पर केंद्रित रहते हैं. जाहिर है इसलिए हैरी पॉटर फिल्मों को ब्रिटेन की तरफ से फिल्मी दुनिया को सबसे अच्छा योगदान माना जा रहा है और इसलिए इन फिल्मों को बाफ्टा ने भी मान्यता दी. ब्रिटिश अदाकार क्रिस्टोफर ली को उनके संपूर्ण कृतियों के लिए बाफ्टा का सबसे ऊंचा सम्मान, लाइफटाइम अचीवमेंट एवार्ड दिया गया. हॉरर फिल्मों के अलावा ली ने मोहम्मद अली जिन्नाह के जीवन पर आधारित फिल्म में जिन्नाह की भूमिका निभाई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः उ भ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी