दक्षिण कोरियाई नौका दुर्घटना में पांच की मौत
१३ दिसम्बर २०१०दक्षिण कोरियाई नौका सुबह साढ़े छह बजे अंटार्टिका से करीब 1000 किलोमीटर उत्तर में और न्यूजीलैंड से करीब 2700 किलोमीटर दक्षिण में डूबी. देश के बचाव समन्वय केंद्र के अनुसार 614 टन टूथफिश नौका के कर्मीदल के 20 सदस्यों को इलाके में स्थित एक अन्य जहाज ने बचा लिया.
बचाव समन्वय केंद्र ने कहा है कि अब तक यह पता नहीं है मछली मारने वाली नौका कैसे डूबी. नौका से कोई त्राहिमाम संदेश नहीं भेजा गया था. दक्षिण कोरिया की सरकार ने न्यूजीलैंड की सरकार से बचान कार्य में मदद मांगी है.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि नौका में कुल 42 लोग सवार थे जिसमें 8 दक्षिण कोरियाई नागरिक थे, 8 चीनी, 11 इंडोनेशियाई, 11 वियतनामी, 3 फिलीपीनी नागरिक थे और 1 रूसी था.
न्यूजीलैंड के दो जहाज और दक्षिण कोरिया के तीन जहाज लापता कर्मियों की खोज कर रहे हैं. न्यूजीलैंड एयरफोर्स के एक विमान को बचाव अभियान के लिए भेजा जा सकता है लेकिन उसे वहां पहुंचने में 8 घंटे लगेंगे.
इलाके में पानी का तापमान सिर्फ 2 डिग्री सेल्सियस है. जिसका मतलब है कि कोई व्यक्ति उसमें सहायक उपकरणों के बिना सिर्फ 10 मिनट जी सकता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एस गौड़